Agniveer
- सीएम सैनी ने किया ऐलान, युवाओं को होगा लाभ
- वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण
- ग्रुप सी की भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
Agniveer : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कहा कि हरियाणा पुलिस भर्ती में अब अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वहीं, वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। ग्रुप सी की भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अग्निवारों को नौकरी में आरक्षण प्रदान को लेकर की गई समीक्षा बैठक के दौरान यह ऐलान किया।
अगले साल पूरा होगा पहला बैच
केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 से आरंभ की गई अग्निपथ नामक योजना के तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की है। अग्निवीरों का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होना है, जबकि हरियाणा मंत्रिमंडल ने इससे पहले ही हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है।