• Tue. Apr 22nd, 2025

Haryana : पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, गुरुग्राम में भी प्रक्रिया जारी

Byadmin

Apr 5, 2025

Haryana

  • -दो चरणों में होगा निर्माण कार्य, रोजगार के अवसर पैदा होंगे
  • -सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों को मिलेगा बड़ा फायदा
  • -हरियाणा की माटी में वीरता, कला और संस्कृति का अनमोल संगम
  • –रोहतक में फिल्म महोत्सव में बोले सीएम सैनी
  • -हरियाणा फ़िल्म महोत्सव से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान

Haryana :  चंडीगढ़। रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में सिने फाउंडेशन, हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) और मदवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शनिवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिल्म जगत को बढ़ावा देने और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए 2 चरणों में फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में पंचकूला के पिंजौर में 100 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए जमीन निर्धारित की जा चुकी है। जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया जारी है। इससे सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों को न केवल फायदा, बल्कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस मौके पर सीएम ने श्रेष्ठ फिल्मकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विश्व संवाद केन्द्र को 21 लाख रुपये का अनुदान दिया।

कलाकारों को दिया आश्वासन

  1. -दूरदर्शन पर हफ़्ते में एक बार हरियाणवी फ़िल्म का प्रदर्शन करने के संबंध में प्रसार भारती के साथ बातचीत करेंगे।
  2. -दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) को हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय में फ़िल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
  3. -हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए भी सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेगा।
  4. -सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने और क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड बनाया है। यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में नीति निर्धारण का काम करेगा।
  5. -फ़िल्म सब्सिडी के संबंध में सरकार की नीति के अनुसार 30 दिनों में लंबित पड़े सभी 5 आवेदनों की सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। सब्सिडी के लिए नए आवेदन भी मांगे जाएंगे।

हरियाणा फ़िल्म महोत्सव युवाओं को आगे बढ़ाने का मंच : राज कुमार राव

हरियाणा निवासी और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज कुमार राव ने कहा कि हरियाणा फ़िल्म महोत्सव–2025 एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की सोची थी तो उस समय इतने अवसर या इस प्रकार के मंच नहीं होते थे, इसलिए आज युवाओं को इस प्रकार के प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।

https://vartahr.com/haryana-film-cit…-in-gurugram-too/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *