• Sat. Apr 19th, 2025

Plain : द. कोरिया में लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए नहीं खुलने से 179 की मौत

विमान क्रैश।विमान क्रैश।

Plain

  • एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर विमान में ब्लास्ट
  •  मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश
  •  विमान में कुल 181 लोग सवार थे
  •  मरने वालों में 84 पुरुष और 85 महिलाएं शामिल
  •  10 शवाें की अभी पहचान नहीं हो पाई
  •  15 साल पुराना था विमान, बैंकॉक से लौट रहा था
  •  सरकार ने दिए जांच के आदेश

Plain : सियोल। दक्षिण कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान के पहिये नहीं खुले और वह दीवार से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि यह देश में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है।विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है, जबकि रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया। देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव दल मुआन शहर स्थित इस हवाई अड्डे पर ‘जेजू एयर’ यात्री विमान से लोगों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है।

15 साल पुराना विमान

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट था, जो बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर हुई। मरने वालों में 85 महिलाएं और 84 पुरुष शामिल हैं, हालांकि 10 अन्य लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। बचाव दल ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के सदस्य थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वे होश में हैं।

ऐसे हुआ हादसा

बैंकॉक से आ रहा विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले। इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई। इससे विमान की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। उसमें धमाके के साथ आग लग गई और यह भीषण हादसा हाे गया।

यह भी हो सकता है कारण

मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने कहा कि हादसे के पहले मुआन एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से प्लेन से पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा गया था। प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की एक वजह यह भी हो सकती है।परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जोंग-वान ने बताया कि कर्मचारियों ने विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ से उड़ान डेटा और ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ प्राप्त कर लिए हैं, जिसकी जांच सरकारी विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी तथा दुर्घटना और आग के कारणों का पता लगाया जाएगा। जू ने बताया कि मुआन हवाई अड्डे का रनवे एक जनवरी तक बंद रहेगा।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने शोक जताया

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। थाईलैंड के हवाई अड्डा निदेशक केराती किजमानावत ने एक बयान में पुष्टि की कि ‘जेजू एयर’ की उड़ान 7सी 2216 ने सुवर्णभूमि हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और विमान या रनवे पर असामान्य स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

दिसंबर में बड़े विमान हादसे

-दक्षिण कोरिया : मुआन इंटरनेशनल पर हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई।
-अजरबैजान एयरलाइंस दुर्घटना : 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश। 38 लोग मारे गए थे।
-ब्राजील में विमान क्रैश : 22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में निजी विमान के क्रैश होने से एक परिवार के दस सदस्यों की मौत।
-पापुआ न्यू गिनी : 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।
-अर्जेन्टीना : सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास विमान दुर्घटना में पायलट की मौत।
-होनोलूलू : कामाका एयर सेसना 208 कारवां फ्लाइट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलट मारे गए।

https://vartahr.com/plain-d-179-kill…g-landing-in-kor/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *