• Wed. Feb 5th, 2025

Haryana : म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत व नारी शक्ति उत्थान योजना लॉन्च

गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद डॉ. अरविंद शर्मा और अन्य।गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद डॉ. अरविंद शर्मा और अन्य।

Haryana

  • विदेशों में धूम मचाएंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पाद : डाॅ अरविंद शर्मा
  • प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान
  • भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड उत्पाद हो रहे हैं निर्यात
  • युवाओं को आगे लाने के लिए निजी स्थानों पर भी वीटा उत्पाद बिक्री केंद्र स्थापित करने की बनेगी योजना
  • कैबिनेट मंत्री का आह्वान, सहकारिता क्षेत्र में मेहनत करने वाले बनेंगे नौकरी देने वाले

Haryana : गोहाना। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का संकल्प हर घर में सहकारिता का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सहकारिता विभाग प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए कमर कस चुका है। हम सब मिलकर युवाओं, विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे और उनको रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाले बनाने का काम करेंगे।
वीरवार को सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने प्रदेश भर में सहकार से समृद्धि के संकल्प पर आगे बढते हुए गोहाना में जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है।

हर युवा तक पहुंचाएंगे जानकारी

हमारा लक्ष्य है कि किसान, महिला से लेकर युवा तक सहकारी संस्थाओं हर योजना की जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि वो तय कर सकें कि किस योजना में वो आत्मनिर्भर बनते हुए देश, समाज में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें रोजगार पाने की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाते हुए रोजगार देने की सोच को मजबूत करना है। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्पाद सेना से लेकर विदेशों में दुबई और आबु धाबी तक अपनी धूम मचा रहे हैं और हम सभी मिलकर सहकारी उत्पादों को विदेशों में बढावा देंगे, ताकि हमारी सहकारी समितियों से जुडे लोगों को अच्छा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को समय पर लोन चुकाना और बेहतर विपणन प्रणाली के माध्यम से मुनाफे में लाने के लिए मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग विचार कर रहा है कि जो युवा निजी स्थान पर सहकारी संस्थाओं के उत्पादों को बिक्री करते हुए अपना काम शुरू करें, ताकि उनका स्वरोजगार विकसित हो।

तीन योजनाओं कर शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सोनीपत सेंट्रल को आपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा शुरू की गई तीन योजनाओं म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना व नारी शक्ति उत्थान योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक की स्वंय सहायता समूहों के लिए संयुक्त योजना में 208 समूहों को 4 करोड 16 लाख रूपए का लोन चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *