Sonipat
- हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ
- कहा, देशभर से आए विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए यह सांस्कृतिक और शैक्षिक विचारों के आदान-प्रदान का सुनहरा अवसर
- शोध करते समय असफलता से निराश न होने की बजाए सफलता प्राप्त होने तक निरंतर प्रयास करने की जरूरत
Sonipat : सोनीपत। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विद्यार्थियों को नवाचार को बढ़ावा देकर नए शोध की तरफ अग्रसर होना होगा। अगर शोध करते समय विद्यार्थियों को असफलता हाथ लगती है तो उन्हें निराश होने की बजाए निरंतर प्रयास जारी रखना होगा। श्री दत्तात्रेय गुरुवार को हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों बाद यह मौका मिला है जब हरियाणा को इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का मौका मिला है और हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिक परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ छात्रों को राष्ट्रीय एकता का मंच भी प्रदान करता है। भारत के कोने-कोने से आए छात्र अपने विचारों और अनुभवों का एक दूसरे से आदान प्रदान करते हैं। सभी हमारे देश की विविध परंपराओं समृद्ध संस्कृतिए रहन-सहन बोली और भाषा के बारे में एक दूसरे से विचार साझा करते है। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों के मन में जाति व धर्म को अलग रख कर केवल एक ही भावना होनी चाहिए कि हम भारतवासी है।
थॉमस ने आविष्कार के लिए 999 बार प्रयास किया
बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस एडीसन के बारे में बताते हुए कहा कि थॉमस एडीसन ने अपने आविष्कार के लिए 999 बार प्रयास किया। उसके बाद वे सफल हुए और दुनिया को बल्ब मिला। इसलिए आप सभी को भी शोध करते समय असफलता से निराश नही होना चाहिए अपितु सफलता प्राप्त होने तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। राज्यपाल ने बच्चों को आर्यभट्टए सीवी रमन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला जैसे अनेक भारतीय वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि आप सभी को भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में भी जानना चाहिए। आप सभी को हमारे वैज्ञानिकों के जीवन से प्ररेणा लेकर शोध करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी नवाचार को बढ़ावा देकर व नए.नए शोध करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भागीदारी सुनिशिचित करनी होगी तभी हमारा देश एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरकर आएगा।
संकल्प को सिद्धि तक लेकर जा रहे : शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देशभर से करीब 400 विज्ञान के विद्यार्थी आएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के विज्ञान के शोध को देखने का अवसर प्रदेश के सभी आठवीं से 12वीं तक से बच्चों को मिले। इसके बाद निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा बच्चे यहां लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के लिए आएंगे और हम 31 दिसंबर तक लाखों बच्चों को यहां लेकर आएंगे।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, हरियाणा खेल विश्विद्यालय के कुलपति अशोक कुमार, सेकेेंडरी एजुकेशन विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार,एनसीआरटी के निदेशक डा. दिनेश प्रसाद सकलानी, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, अतिरिक्त निदेशक डा. अमृता सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://vartahr.com/bandaru-dattatre…aging-innovation/