Kurukshetra
- -एकता विहार कॉलोनी में खंगाली फुटेज
- -युवक की गिरफ्तारी के मामले में कार्रवाई
Kurukshetra : कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र की एकता विहार कॉलोनी में छापरी की और यहां एक मकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टीम दोपहर करीब 2 बजे यहां पहुंची और चार बजे तक जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि गुरुग्राम में हुए एक ब्लास्ट मामले में टीम ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि 10 दिसंबर को गुरुग्राम में हुए बम ब्लास्ट मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को बाइक पर जाते हुए देखा। इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 2 दिन बाद युवक को कुरुक्षेत्र में उसकी रिश्तेदारी से हिरासत में लिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को अवैध रूप से हिरासत में रखा और 18 दिसंबर को अदालत में पेश किया। इस संबंध में परिजनों ने गुरुग्राम अदालत में शिकायत दी, जिसके बाद अदालत ने कुरुक्षेत्र स्थित घर के आसपास लगे कैमरों की जांच के आदेश दिए, ताकि युवक की गिरफ्तारी की सटीक तारीख स्पष्ट हो सके।
सिर्फ 20 दिन का रिकॉर्ड मिला
जांच में मिले सीसीटीवी कैमरों में केवल 20 दिनों का रिकॉर्ड मिला। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक को वास्तव में कब हिरासत में लिया गया था। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक को गुरुग्राम में हुई घटना की कोई जानकारी नहीं थी, वह सिर्फ किसी के साथ बाइक पर सवार था, लेकिन पुलिस ने उसे भी आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।