• Fri. Feb 14th, 2025

Rohtak : वीर शिरोमणि शहीद-ए-आजम उधम सिंह का जन्मदिवस मनाया

ये सभी अभी डाल देना भाईये सभी अभी डाल देना भाई

Rohtak

  • -हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम आयोजित
  • -भीमराव आम्बेडकर भवन किया नमन,

 

Rohtak : रोहतक। हरियाणा दलित संत पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल मेहरा की अध्यक्षता में वीर शिरोमणी शहिदे आजम उद्यम सिंह जयन्ति बड़ी धूमधाम से मनाई गई। डॉ. भीमराव आम्बेडकर भवन, नेहरू कालोनी रोहतक के परिसर में भव्य आयोजन किया गया एवं देशी घी का भण्डारा लगा कर शाहीदे आजम को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, दलित व पिछड़े समाज के लोगों ने वीर शिरोमणी शाहिदे-आजम उद्यम सिंह को भारत रत्न की उपाधि देने, आप की अपनी एसोसिएशन के प्रयास से रोहतक में स्थित सोनीपत स्टैण्ड का नाम उद्यम सिंह चौक बनवाने की समाज ने प्रशंसा की।

यह मांगें उठाई

उद्यम सिंह चौक के ऊपर वीर शिरोमणी की आदमकद स्टैच्यू लगवाने की मांग सरकार से की है और 26 दिसम्बर को वीर शिरोमणी शहिद ए-आजम उद्यम सिंह के जन्म दिवस को राजपत्रित अवकाश शोषित किया जाए। वर्ष 2018 में हरियाणा सरकार ने 26 दिसम्बर को ऐच्छिक अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले यह राजपत्रित अवकाश होता था। यह दलित एवं पिछडे वर्ग के साथ घोर अन्याय है क्योंकि वीर शिरोमणी शहिद ए आजम उसम सिंह दलित समाज से थे। इसलिए आप की अपनी एसोसिएशन उद्यम सिंह के नाम पर हरियाण में एक विश्वविद्यालय का नाम किया जाए, जयन्ति पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाये एवं इन्हे भारत रत्न की उपाधि दी जाये। सरकारी संस्थाओं, कार्यालयों में, बोर्ड निगमों में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी व शहिद ए आजम उधम सिंह जी की फोटो लगवाई जाये ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर दलित एवं पिछज वर्ग कल्याण एसोसियसन हरियाणा ने मांग की है कि संसद के अन्दर जिस प्रकार से भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को लेकर भारत सरकार के गृह मन्त्री अमित शाह ने टिप्पणी की आजकल एक फैशन सा चल गया है कि अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, इतना नाम यदि भगवान का लिया जाता तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसकी एसोसिएशन कटु आलोचना एवं निन्दा करती है एवं ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करती है कि गृह मन्त्री को पद से बर्खास्त किया जाये क्योंकि दलित एवं पिछडे वर्ग के तो भगवान ही डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी ही हैं जिन्होंने समाज के लिए आपना पूरा जीवन लगा दिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर समाज के सुमित दहिया जिन्होंने नगर परिषद रोहतक में सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष किशन मुंडे, प्रान्तीय महा सचिव कुलदीप राठी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल मेहरा, मुख्य सलाहकार बजीर सिंह भौरिया, प्रचार सचिव राजवीर दहिया, शकुन्तला सभरवाल, धर्म चन्द भोला, अशोक कुमार, पवन सुतवाल, हरिश, सोहल, ऋषिराज, निनानिया, ऋषभ, राकेश प्रजापत, सुशील कुमार, डॉ. फूल कुमार मुवाल, कविता रानी, नीलम भुक्कल, उमारानी, कविता रंगा, पुष्पा, वैजयन्ति, सत्यवान राठी, हजरस के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान सिह बडवड, राजेश, सविता नम्बरदार, अजय कुमार, बलवान रंगा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://vartahr.com/rohtak-birth-ann…singh-celebrated/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *