• Sun. Dec 1st, 2024

Wrestling : पहलवान बजरंग पूनिया चित, 4 साल का बैन

पहलवान बजरंग पूनिया।पहलवान बजरंग पूनिया।

Wrestling

  • डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने की सजा
  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने लिया कड़ा एक्शन
  • नाडा ने पहले 23 अप्रैल को इसी अपराध के लिए निलंबित किया था

Wrestling : नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने कड़ा एक्शन लिया है। 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम चयन ट्रायल के दौरान डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने के लिए बजरंग पर चार साल का बैन लगाया गया है। यह फैसला तब आया जब नाडा ने पहले 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को इसी अपराध के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था यूडब्लूडब्लू ने भी उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था।

भाजपा में शामिल होता तो हट जाते आरोप

बजरंग ने पत्रकारों से कहा, ‘यह चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि ट्रायल का यह मामला पिछले एक साल से चल रहा है। मैंने पहले भी कहा है कि मैंने नाडा को नमूना देने से इनकार नहीं किया है। जब वे डोप जांच के लिए मेरे घर आए थे तो वे एक ‘एक्सपायरी किट’ लेकर आए थे। मैं पिछले 10-12 साल से प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं और मैंने सभी टूर्नामेंटों और भारत के शिविरों के दौरान नमूना दिया है। लेकिन सरकार का मकसद हमें तोड़ना और उनके सामने झुकाना है। अगर मैं भाजपा में शामिल हो जाता हूं तो मुझे लगता है कि सभी प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे।’

https://vartahr.com/wrestler-bajrang…nned-for-4-years/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *