• Tue. Apr 22nd, 2025

triplet pregnancy : जींद में पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी का सफल सीज़रियन

Byadmin

Mar 23, 2025

triplet pregnancy

 

  • -नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स को मिली सफलता
  • -सफल आप्रेशन से महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
  • -आप्रेशन के बाद जच्चा और तीनों नवजात स्वस्थ

triplet pregnancy जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाओं पर हर कोई सवाल उठाता है। चिकित्सकों की कमी है, स्पेशल तौर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की। बावजूद इसके नागरिक अस्पताल में पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन किया गया। जो सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है। एक साथ तीन बच्चों को देख कर जच्चा व उसके परिजन बेहद खुश हैं। हालांकि ऐसे मामलों में मां और बच्चों की सेहत को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतनी होती है। क्योंकि यह गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आती है। ऑपरेशन की हर एक प्रक्रिया स्पाइनल एनेस्थीसिया से लेकर भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी तक ृगहरी विशेषज्ञता और टीमवर्क की मांग करती है। चिकित्सकों ने इस कार्य को बेहतरी से किया और जच्चा व तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।

जटिल सर्जरी को डा. राशि ने दिया अंजाम

नागरिक अस्पताल में इस जटिल सर्जरी को कुशलता से अंजाम दिया डा. राशी ने। जिनकी स्टीक निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण ने मां और बच्चों को एक सुरक्षित जीवनदायिनी राह दी। डा. मृत्युंजय गुप्ता ने एनेस्थीसिया की बारीकियों को बखूबी संभालते हुए ऑपरेशन को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपना शत-प्रतिशत समर्पण दिखाया। सर्जरी के बाद मां और तीनों नवजात (दो बेटे और एक बेटी) पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार की आंखों में आभार, चेहरे पर मुस्कान और दिल में उम्मीद की एक नई रोशनी दिखी।

प्रतिदिन हो रहे सफल आप्रेशन

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, तब से प्रतिदिन चार-पांच सफल सी सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं। इससे सैकड़ों महिलाओं को अब घर के पास ही सुरक्षित मातृत्व सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नागरिक अस्पताल में इसी तरह विशेष और जटिल केस भी पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ किए जाते रहें। एक मां, तीन नई जिंदगियां और एक टीम जिसने उम्मीदों को हकीकत में बदला है।

https://vartahr.com/triplet-pregnanc…rst-time-in-jind/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *