Terror Attacks
- सुरक्षाबलों ने ड्रोन की मदद से तीनों को ढूंढ निकाला
- कई घंटे चली मुठभेड़ में तीनों मारे गए, तलाशी अभियान जारी
- मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल
- आतंकी आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट को भी ढेर किया
- सुरक्षाबलों ने 48 घंटे में छह आतंकवादियों को ढेर किया
Terror Attacks : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। तीनों आतंकी एक मकान में छिपे थे। सुरक्षाबलों ने इन्हें ड्रोन की मदद से ढूंढ़ निकाला और कई घंटे चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर आसिफ शेख था। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट को भी मार गिराया। इस बीच, त्राल में मारे गए एक आतंकी आमिर नजीर वानी का आखिरी वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपनी मां से बात कर रहा है। मां ने कश्मीरी में आमिर से कहा- बेटा, सरेंडर कर दो।
तीन दिन में दूसरा एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस तरह सुरक्षाबलों ने 48 घंटे में कुल 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बुधवार को केलर से ही भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।