• Thu. Dec 12th, 2024

Sports : खेल महाकुंभ : पंजाब ने पुडुचेरी को 9-0 से हराया

रोहतक। राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय करते जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व खंड शिक्षा अधिकारी सुंदरलाल।रोहतक। राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय करते जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व खंड शिक्षा अधिकारी सुंदरलाल।

Sports

  • 25 खेल स्पर्धाएं आयोजित, पूल बी में हरियाणा-पंजाब मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ
  • पूल डी में मणिपुर ने सीबीएसई को 9-0 से
  • पूल एच में गुजरात ने आईपीएससी को 12-0 से और पूल ई में पश्चिम बंगाल ने बिहार को 1-0 से हराया

Sports : रोहतक। हॉकी के राष्ट्रीय बॉयज एंड गर्ल्स अंडर 17 स्कूली खेलों के रविवार को भी रोमांचक मुक़ाबले हुए। 24 नवंबर को 25 खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में पूल ए में, कर्नाटक ने तेलंगाना को 13-0 से हराया। पूल डी में, मणिपुर ने सीबीएसई (डब्ल्यूएसओ) को 9-0 से हराया। पूल ई में, महाराष्ट्र ने विद्याभारती को 4-0 से हराया। पूल एच में, गुजरात ने आईपीएससी को 12-0 से हराया। पूल बी में, हरियाणा पंजाब मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया। पूल डी में, उत्तर प्रदेश (यूपी) ने पुडुचेरी को 5-0 से हराया। पूल एफ में, केरल ने उत्तराखंड का मुकाबला 5-0 पर टाई रहा। पूल जी में, जम्मू और कश्मीर (जे एंड के) ने एनवीएस को 3-1 से हराया। पूल सी में, हिमाचल प्रदेश (एचपी) और ओडिशा का मुकाबला 1-1 पर टाई रहा। पूल ई में, पश्चिम बंगाल ने बिहार को 1-0 से हराया। पूल एफ में,केवीएस ने छत्तीसगढ़ को 1-0 से हराया। अंडर-17 ब्वॉयस् वर्ग में चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच मुकाबले में चंडीगढ़ ने 5-1 से जीत दर्ज की।

झारखंड ने 30-0 से जीत हासिल की

आईपीएससी और झारखंड के मैच में झारखंड ने 30-0 से जीत हासिल की। पुडुचेरी और पंजाब के मैच में पंजाब ने 9-0 से शानदार जीत दर्ज की। सीआईएससीई और छत्तीसगढ़ के मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 2-0 से जीत दर्ज की। त्रिपुरा और राजस्थान के बीच मैच में दोनों टीमें बिना किसी गोल के ड्रॉ पर रहीं। जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच मैच में जम्मू-कश्मीर ने 3-0 से जीत हासिल की। तमिलनाडु और दिल्ली के मुकाबले में दिल्ली ने 2-0 से जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के मैच में उत्तराखंड ने 4-0 से जीत दर्ज की। आंध्र प्रदेश और बिहार के मुकाबले में बिहार ने 5-0 से जीत हासिल की। तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच मैच में महाराष्ट्र ने 6-0 से जीत दर्ज की।

5 विभिन्न खेल वेन्यू में किया खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

इन खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 5 विभिन्न खेल वेन्यू में किया गया। सभी पदाधिकारी एवं कंवीनर तथा ड्यूटी ऑफिशियलस ने अपनी अपनी ड्यूटी को बखूबी संभाला। टूर्नामेंट के तीसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुंदरलाल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर एसजीएफआई से आए प्रदीप शुक्ला, वाईएसओ सतबीर, राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट के कन्वीनर रणदेव सिंह, डीसीओ राजेंद्र सिंह, हरियाणा टीम के कोच राजपाल सिवाच, सुनीता चहल, रितु, खंड शिक्षा समन्वयक साधना, जय भगवान, प्राचार्य विजय शर्मा, अशोक नांदल, एईओ मुकेश, एईईओ राकेश आदि उपस्थित रहे।

https://vartahr.com/sports-mahakumbh…t-puducherry-9-0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *