Sonipat
- कई धाराओं और विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज
- आरोपित की पहचान सचिन, पुत्र रामचंद्र व सचिन पुत्र धनराज के रूप में हुई
- पोटाश व गंधक का प्रयोग धमाकों के लिए किया जाना था
Sonipat : गन्नौर। थाना गन्नौर पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ गंधक व पोटाश बेचने की घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में गंधक व पोटाश भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित सचिन पुत्र रामचंद्र निवासी अशोक नगर, गन्नौर व सचिन पुत्र धनराज निवासी किशनपुरा गन्नौर के रहने वाले हैं। जानकारी अनुसार सहायक उप निरीक्षक नरेश व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सचिन पुत्र रामचन्द्र निवासी अशोक नगर गन्नौर व सचिन पुत्र धनराज निवासी किशनपुरा गन्नौर बंद दुकान तनेजा किराना स्टोर गन्नौर के सामने पोटाश व गंधक व इनके धमाकों के लिए प्रयोग में जाए जाने वाले लोहे के उपकरण बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम पुरानी सब्जी मंडी स्थित विन्नी किरयाणा स्टोर के सामने पहुंची तो वह दो व्यक्तियों के पास गंधक तथा पोटाश से भरे कट्टे बरामद हुए। उनके पास पोटाशव गंधक फोड़ने के कुल 14 लोहे के उपकरण भी मिले। पुलिस ने गंधक, पोटाश व लोहे के उपकरणों को जब्त कर लिया। पुलिस ने गंधक का वजन किया तो गंधक का कुल वजन 35 किलो 790 ग्राम हुआ तथा पोटाश का कुल वजन 7 किलो 600 ग्राम हुआ। पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपित सचिन पुत्र रामचंद्र व सचिन पुत्र धनराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय की धाराओं व विस्फोटक एक्ट के तहत थाना गन्नौर में केस दर्ज कर लिया।
जोरों पर चल रही बिक्री
र्प्रशासन द्वारा विस्फोटक पदार्थ गंधक-पोटाश की खुलेआम ब्रिकी पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद भी शहर में प्रशासन के आदेशों को परे रख कई लोग गंधक-पोटाश जैसे विस्फोटक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। गंधक-पोटाश के मिश्रण से धमाका करने के लिए सरिया और पाइप के उपकरण भी बेचे जा रहे हैं। दीपावली के अवसर पर शहर में गंधक-पोटाश बेचने का काम भी जोरों पर चल रहा है। इसे पटाखों के विकल्प के तौर पर प्रयाग में लाया जा रहा है। इससे ध्वनि प्रदूषण के साथ और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इसके प्रयोग से तेज आवाज के साथ चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल जाता है। जिसके चलते वहां से गुजरने में भी लोगों को परेशानी होती है। आंखों में जलन के साथ सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
जमानत पर छूटे
थाना गन्नौर प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां आदेशानुसार उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की विस्फोटक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कड़ी नजर है। जो व्यक्ति इनकी बिक्री करता पाया गया तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
https://vartahr.com/sonipat-two-arre…-and-7-kg-potash/