• Thu. Dec 12th, 2024

Sonipat news  : सोनीपत में गाली देने से रोका तो बोतल से गला काटकर युवक की हत्या

बागडू गांव में हत्याकांड की जांच करने पहुंची पुलिस और इन्सेट में मारे गए युवक का फोटो।बागडू गांव में हत्याकांड की जांच करने पहुंची पुलिस और इन्सेट में मारे गए युवक का फोटो।

Sonipat news

  • तीन लोगों पर आरोप, परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज
  • आरोपियों के हमले में युवक का दोस्त भी घायल हो गया
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, गांव में मातम
  • एफएसएल ने मौका का दौरा कर सबूत जुटाए
  • जन्माष्टमी के त्योहार पर हत्या के गांव में शोक का माहौल

Sonipat news  : सोनीपत। सदर थाना क्षेत्र के गांव बागडू में देर रात शराब ठेके के बाहर मामूली कहासुनी के बाद तीन हमलावरों ने ग्रामीण की शराब की बोतल से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। साथ ही हमलावरों ने ग्रामीण के साथी पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। घायल को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मामले मेें पुिलस ने एक आरोपी धनपत को गिरफ्तार किया है। गांव बागडू निवासी जितेंद्र ने सदर थाना पुलिस को बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे वह अपने साथी नरेश उर्फ नेशी (41) के साथ गांव के अड्डा पर गए थे। वहां पर अड्डे के पास स्थित शराब ठेके के बाहर गांव के ही सोमबीर उर्फ पेटला व धनपत शराब पी रहे थे। उनका साथी कर्मबीर उर्फ प्राण भी उनके साथ मौजूद था। इसी बीच अभद्र भाषा में बोलने को लेकर सोमबीर उर्फ पेटला व नरेश उर्फ नेशी की कहासुनी हो गई। जिस पर उन्होंने दोनों का बीच बचाव करा दिया। इसके कुछ देर बाद सोमबीर, उसके साथी कर्मबीर व धनपत ने शराब की बोतल या किसी नुकीली चीज से नरेश व उन पर हमला कर दिया। सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार कर उनकी हत्या कर दी। जितेंद्र के सिर पर भी वार किए और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए। मामले का पता लगने पर परिजनों ने जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी करण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस टीम हमलावरों का सुराग लगा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। खानपुर में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सिंचाई विभाग में कार्यरत था नरेश

परिजनों ने बताया कि नरेश उर्फ नेशी हरियाणा कौशल रोजगार के तहत सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वह रात को घर से बाहर घूमने को निकले थे। तभी उनके साथ यह वारदात हो गई। घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि नरेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह सिंचाई विभाग में नौकरी कर परिवार का हाथ बंटाते थे। जन्माष्टमी पर्व से एक दिन पहले ग्रामीण की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट की कमी बन रही मुसीबत

नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट की कमी लगातार मुसीबत कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने के चलते अक्सर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत से खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भेजना पड़ रहा है। एक दिन पहले राठधना के पास हुई प्रदीप की हत्या के बाद उनके शव को खानपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराना पड़ा था। वहीं सोमवार को नरेश के शव को भी खानपुर भेजा गया। इससे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को भी परेशानी होती है।

एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

शराब ठेके के बाहर बोतल से हमला कर व्यक्ति की हत्या करने की शिकायत मिली है। इस संबंध में आरोपितों को नामजद कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम जल्द अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।     -करण, प्रभारी सदर थाना सोनीपत

https://vartahr.com/sonipat-news-in-…him-from-abusing/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *