• Thu. Jan 9th, 2025

weather : हरियाणा में अब 10 जनवरी से कड़ाके की ठंड का अलर्ट

फतेहाबाद। तेज धूप का आनन्द लेते लोग।फतेहाबाद। तेज धूप का आनन्द लेते लोग।

weather

  • -मंगलवार को खिली धूप, 5 डिग्री तक चढ़ा पारा
  • -बुधवार से सर्दी फिर अपना रंग दिखाना शुरू करेगी
  • -शीत लहर चलने से फिर से तापमान में गिरावट आएगी

weather : फतेहाबाद। वेस्टर्न डिस्र्टबेंस के निष्क्रिय होने के बाद मंगलवार को अलसुबह बादल छाए रहे व उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से सुबह धूप खिल उठी। पूरा दिन लोगों ने भरी-भूरी धूप का लुत्फ लिया। मंगलवार को धूप निकलने से यहां का तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सोमवार को यह 14 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार से सर्दी फिर से अपनी रंग दिखाना शुरू करेगी और शीत लहर चलने से फिर से तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जैसे ही सूर्यदेव निकले, वैसे ही आसमान साफ हुआ और तेज धूप निकल आई। तेज धूप का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि अलसुबह बादल छाये रहे और उसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से बादल छटे तो सूर्य देव ने दर्शन दिए। जिससे पिछले कई दिनों से घरों में दुबके लोग घरों, छतों व पार्कों में धूप का आनंद लेते नजर आए। शाम 5 बजे तक क्षेत्र में अच्छी धूप निकली रही। इस कारण यहां के तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई। यहां का अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जा पहुंचा। पिछले एक महीने से बारिश, ओलावृष्टि, धुंध व कोहरे के बीच सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था। कई दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने आगे भी राहत की कोई संभावना नहीं जताई थी। मंगलवार को मौसम ने ऐसी करवट ली कि सुबह चमकीली धूप निकल आई। लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने लायक थी। लोग पार्कों व खेत-खलिहानों में धूप सेंकते नजर आए।

गेहूं की फसल पीली पडऩी शुरू

सुबह के समय कोहरा छाए रहने से फसलों पर विभिन्न रोग बढऩे की संभावना बढ़ गई है। किसानों के अनुसार कोहरे के कारण चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं गेहूं की फसल पीली पडऩी शुरू हो गई है। इसको लेकर कृषि विज्ञानी किसानों को फसलों में सिंचाई करने के साथ उपचार बता रहे हैं। अधिक कोहरा रहने की स्थिति में किसानों को खेतों के आसपास धुआं करने की सलाह भी दी जा रही है।

अभी गेहूं को कोई नुकसान नहीं : डीडीए

कोहरे से गेहूं में पोषक तत्व कम हो जाते हैं, जिस कारण गेहूं हलकी पीली पडऩी शुरू हो जाती है लेकिन इसका गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। इस समय गेहूं की फसल काफी अच्छी खड़ी है। मौसम वैज्ञानिकों ने 10 जनवरी के बाद मौसम बदलने की भविष्यवाणी की है। ठंड का बढऩा फसल के लिए लाभदायक है।
-राजेश सिहाग, डीडीए फतेहाबाद

10 जनवरी से फिर होगा मौसम में बदलाव

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में धुंध रहेगी। पहाड़ी हवाओं और धुंध के कारण आने वाले दिनों में भी तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 10 जनवरी के करीब मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश के आसार बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *