• Thu. Dec 12th, 2024

Bahadurgarh : मकान में आग लगने से जले दंपति की मौत

सिंटू और उसकी पत्नी निशा का फाइल फोटो।सिंटू और उसकी पत्नी निशा का फाइल फोटो।

Bahadurgarh

  • मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
  • महिला के जेठ-जेठानी पर मुकदमा दर्ज
  • 3 बच्चों की हालत गंभीर, बुजुर्ग पिता भी झुलसा

Bahadurgarh : बहादुरगढ़। यहां के लाइनपार स्थित छोटूराम नगर में एक मकान में आग लगने से गर्भवती महिला और उसका पति जिंदा जल गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक महिला के परिजनों ने उसके जेठ व जेठानी पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बिहार मूल का सिंटू यहां परिवार सहित रहता था। रात को खाना खाकर वह और उसकी पत्नी अपने कमरे में सो गए। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने अपने कमरों में थे। रात करीब एक बजे आग लगी और जब तक बचाव कार्य शुरू होता, देर हो चुकी थी।

निशा ने मौके पर ही दम तोड़ा

सिंटू की पत्नी निशा (23) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में सिंटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य कमरे में सो रहे सिंटू के तीन भतीजों की भी तबीयत बिगड़ गई। निशा की मां ने जमीनी विवाद का हवाला देते निशा के जेठ, जेठानी भाई प्रमोद व उसकी पत्नी पर जलाकर मारने का आरोप लगाया। लाइनपार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पीजीआई रोहतक में शव का पोस्टमार्टम होगा।

https://vartahr.com/rohtak-sadhvi-ma…ngs-with-tilak-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *