Rohtak
- जीएनडीयू अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में प्रतियोगिता
- एमडीयू के खेल विभाग ने सभी महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा
Rohtak : रोहतक। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में संपन्न हुई महिला अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आखिरी दिन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की महिला खिलाड़ियों ने कुल 8 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल और 5 कांस्य पदक जीत हासिल की। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की महिला खिलाड़ियों ने 39 पॉइंट के साथ जीती सेकंड रनर्स अप टीम ट्रॉफी जीती। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की सोनिया भारद्वाज 46 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल, वर्णिका फ्री स्टाइल पुमसे इवेंट में गोल्ड मेडल अक्षिता दीक्षित फ्री स्टाइल पुमसे से इवेंट में गोल्ड मेडल, श्वेता यादव फ्री स्टाइल पुमसे इवेंट में गोल्ड मेडल।
सानिया खान 62 किलो में छाईं
सानिया खान 62 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल, ज्योति यादव अंदर 67 में गोल्ड मेडल, अनीता शर्मा 73 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल श्रुति चौधरी ओवर 73 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल गीता यादव, रितु यादव, प्रिया यादव पूंसे टीम इवेंट में गोल्ड मेडल। एमडीयू के खेल निदेशक प्रोफेसर आरपी गर्ग, कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह लोहान, कुल सचिव प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा और एमडीयू खेल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह खत्री ने सभी खिलाड़ियों ओर कोच को बधाई दी। एमडीयू के खेल निदेशक प्रोफेसर आरपी गर्ग ने बताया के एमडीयू टीम के खेल परिसर में पहुंचने पर एमडीयू के खेल विभाग द्वारा सभी महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।
https://vartahr.com/rohtak-mdu-daugh…als-in-taekwondo/