• Sat. Apr 19th, 2025

Haryana : दिन और रात पारा गिरा, ठंड दिखाने लगी तेवर

हरियाणा में सुबह के समय छाई धुंध।हरियाणा में सुबह के समय छाई धुंध।

Haryana

  • बदल रहा मौसम, सुबह-शाम होने लगा ठंड का अहसास
  • 17 नवंबर के बाद सर्द हवाएं भी चल़ने लगेंगी, बढ़ेगी ठंड
  • खांसी-जुकाम और आखों में जलन के मरीज भी बढ़ने लगे

Haryana : नारनौल। क्षेत्र में धीरे धीरे ठंड अपने रंग दिखाने लगी है, आने वाले दिनों में ठंड तेवर और अधिक प्रभावी होने की संभावना बन रही है। बता दें कि अक्टूबर महीने में आमतौर फिजाओं में मीठी गुलाबी ठंड घुलने लगती हैं, लेकिन इस बार सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ तापमान में वृद्धि देखने को मिली, साथ ही नवंबर महीने के पहले पखवाड़े में लगातार आमजन को सर्दी में गर्मी का अहसास बना रहा। आमतौर पर अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर महीने में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार पिछले दिनों नहीं हुआ, क्योंकि पिछले डेढ़ महीने से लगातार ऊपरी जेट धाराओं के उतरायण होने से केवल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान में धीरे धीरे जेट धाराएं दक्षिणी यान होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दो पश्चिमी विक्षोभ 11 नवंबर व 15 नवंबर को सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है और हवाओं की दिशा भी बदल गई है। हवाएं पश्चिमी उत्तरी होने से आने वाले दिनों में सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड अपने तेवर दिखाने लगेगी, साथ ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पिछले तीन चार दिनों से कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्र मोहन ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तरी होने की वजह से रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। नवंबर के आने वाले दिनों व दिसंबर तथा जनवरी में प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। प्रदेश में आने वाले दो महीनों में 20 से 25 दिन तक कोहरे के साथ कोल्ड वेव की संभावनाएं बन रही है। इसके साथ ही नवंबर के आने वाले, दिसंबर व जनवरी तक सम्पूर्ण प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगेगा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

17 नवंबर के बाद सर्द हवाएं भी बढ़ने लगेगी। शनिवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस से 31.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जिले में नारनौल का दिन व रात का तापमान क्रमश: 30.5 व 14.0 डिग्री सेल्सियस तथा महेंद्रगढ़ में दिन व रात का तापमान क्रमश: 30.0 डिग्री व 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

https://vartahr.com/haryana-mercury-…d-starts-showing/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *