Rohtak
- -प्रतियोगिता का उद्घाटन पीजीआईएमएस की ज्वाइंट डायरेक्टर मोनिका ने किया
- -जिले से 21 स्कूलों से 270 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
Rohtak : रोहतक। रोहतक के राज महल लग्जरी बैंक्विट एंड लोन लढ़ौत रोड रोहतक के तत्वाधान में आयोजित 16वीं रोहतक कप जंप रोप प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पीजीआईएमएस रोहतक की ज्वाइंट डायरेक्टर मोनिका ने किया। इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में दीपक सैनी, सैनी संस्था बोर्ड मेंबर, वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र सैनी, सीनियर एथेलेटिक्स कोच अनूप सिंह, नेचुरल आयुर्वेदिक थेरेपी सेंटर सीईओ लनील वर्मा, राजमहल गार्डन के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोयल नए सभी आए हुए मेहमानों को बुके देकर अभिनंदन किया।
270 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
बीर सिंह आर्य ने बताया कि जिले से 21 स्कूलों से 270 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाते हुए अलग-अलग इवेंटों के अंदर मेडल प्राप्त किया जिसमे सिंगल बाउंस, स्पीड 30 सेकंड, एंडोरन्स, डबल अंडर, फ्री स्टाइल , डबल डच, आदि करवाये और बताया कि इस प्रतियोगिता का ऑल ओवर विजेता टीम रही। आकाश इंटरनेशनल स्कूल मोखरा और दूसरे स्थान पर बुनियाद शिक्षा निकेतन भालौठ की रही और तीसरे स्थान पर ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल कारोर की टीम ने विजय का पताका लहराया।
खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया
इस मौके पर तकनीक रेफरी मौके पर मौजूद रहे सुमन राठी ,कपिल हुड्डा, सहदेव शर्मा ,साक्षी कश्यप, हेमंत, हिमांशु, दक्ष ,देवी, स्नेहा, विनय आदि ने रेफरी की भूमिका निभाकर बच्चों का निर्णय निकला ओर इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोपर्टी डीलर सुरेंद्र ग्रेवाल , व रोहतक जिले प्रशिद्ध वरिष्ठ प्रोपर्टी डीलर राजेंद्र कुंडू जी , वरिष्ठ नेता समाज सेवी देवेन्द्र सैनी जी रहे और इस मौके हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश लड़वाल जी राकेश गोयल जी ने इस प्रतियोगिता में आए हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
https://vartahr.com/rohtak-16th-jump…dents-win-medals/