• Sun. Dec 1st, 2024

Rewari : सहेली के पति को मरवाने की दी थी सुपारी, वकील खुद बन गई सुपरी किलर का शिकार

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित।पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी गौरव राजपुरोहित।

Rewari

  • पटौदी की महिला एडवोकेट सरिता हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, सुपारी किलर सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया काबू, समलैंगिक संबंधों की दास्तां रहा सरिता हत्याकांड

Rewari : रेवाड़ी। रामगढ़ नहर के पास कच्चे रास्ते पर 26 नवंबर को मिले पटौदी की एडवोकेट सरिता हत्याकांड की गुत्थी जिला पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में ऐसे सुपारी किलर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला वकील के पति को मरवाने के लिए सरिता से 30 लाख रुपये बतौर सुपारी लिए थे। दोस्त के पति को मारने के प्रयास में नाकाम साबित होने के बाद सरिता सुपारी के 30 लाख रुपये लौटाने के लिए दबाव बना रही थी, जिस कारण सुपारी किलर ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने डेडबॉडी मिलने के बाद शिनाख्त कराने के प्रयास किए, तो शव की शिनाख्त पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी एडवोकेट सरिता के रूप में हुई। सरिता पटौदी कोर्ट में प्रेक्टिस करती थी। वह 26 नवंबर को घर से स्कूटी लेकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसके पिता भगवानदास ने शव की शिनाख्त की थी। एसपी गौरव राजपुरोहित मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना सदर व सीआईए की संयुक्त टीम का गठन किया था। पुलिस ने जांच के बाद पटौदी के बावड़ी मोहल्ला निवासी जसवंत उर्फ आशु व उसके दोस्त गुरूग्राम के गदाईपुर निवासी रमन को गिरफ्तार कर लिया। आरंभिक पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ है, उससे पूरा समलैंगिक संबंधों से जुड़ा हुआ सामने आया है। मामला वकील की हत्या का होने के कारण पुलिस पर हत्यारियों की गिरफ्तारी के लिए पूरा दबाव बना हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

दो सहेलियों के बीच संबंधों से जुड़ा मामला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरिता के उसके बचपन की सहेली डिंपल के साथ समलैंगिक संबंध थे। दोनों शादी से पहले साथ-साथ रहती थीं। बाद में सरिता की शादी झज्जर के साल्हावास निवासी सोनू और डिंपल की शादी राजस्थान के बहरोड़ निवासी राकेश के साथ हो गई थी। इसके बाद भी दोनों सहेलियों के बीच मिलना-जुलना बना रहता था। सरिता के पति सोनू को उसके डिंपल के साथ संबंधों का पता चल गया था। उसने दोनों के मिलने-जुलने पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी, परंतु उसका कोई असर नहीं हुआ था।

अगस्त माह में सोनू ने कर लिया था सुसाइड

सरिता के पति सोनू ने अगस्त माह में रेल से कटकर जान दे दी थी। करीब 2 माह बाद उसके दोस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ सोनू का एक वीडियो मिला था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी सरिता, उसकी सहेली डिंपल व डिंपल के पति राकेश पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। सोनू के दोस्त ने उसके परिजनों को वीडियो दिखाया, तो मृतक की मां ने जीआरपी को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जीआरपी ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

डिंपल के पति को मरवाने के लिए सुपारी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पति की मौत के बाद सरिता डिंपल के पति राकेश को भी रास्ते से हटाना चाहती थी। वह डिंपल को पति छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी, परंतु डिंपल ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद राकेश को मरवाने के लिए सरिता ने पड़ोस में रहने वाले जसवंत उर्फ आशु को 30 रुपये दिए थे। आशु ने एक बार बहरोड़ जाकर राकेश को मारने का प्रयास भी किया था, परंतु वह सफल नहीं हो सका था। इसके बाद सरिता ने उस पर 30 लाख रुपये लौटाने का दबाव बनाया हुआ था।

सरिता को निपटाने के लिए रमन की मदद

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सरिता को निपटाने के लिए आशु ने योजना बनाई। उसने उसे किसी बहाने रेवाड़ी चलने के लिए तैयार किया। आशु ने अपने दोस्त रमन को बुलाया। सरिता घर से स्कूटी लेकर मार्केट पहुंची। वहां से तीनों बाइक पर बैठकर रेवाड़ी के लिए चले थे। रामगढ़ नहर के पास लघुशंका के बहाने बाइक रोककर जसवंत उर्फ आशु ने नुकीली वस्तु से सरिता की गर्दन पर वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाली टीमों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

रिमांड के बाद देंगे विस्तृत जानकारी

अभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। कई बातें पूछताछ के दौरान सामने आ रही हैं। सरिता के पति की वीडियो की जांच जीआरपी करा रही है। रिमांड के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
-गौरव राजपुरोहित, एसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *