• Sun. Dec 1st, 2024

Hissar : सीएम के बड़े ऐलान, मरीजों के साथ अच्छे से बात करें डॉक्टर

अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल और सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, साथ में हैं कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायिका सावित्री जिंदल व अन्य गणमान्य।अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल और सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, साथ में हैं कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायिका सावित्री जिंदल व अन्य गणमान्य।

Hissar

  • इमरजेंसी ड्यूटी के लिए सरकारी गाड़ी मिलेगी
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज में खेल परिसर और गर्ल हॉस्टल का उद्घाटन
  • हिसार में कैंसर अस्पताल समेत तीन बड़ी घोषणाएं
  • अग्राेहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल बनेगा
  • महाराजा अग्रसेन के नाम पर एयरपोर्ट का संचालन होगा
  • अग्रोहा टीले की भी खुदाई शुरू होगी, सरकार ने दी मंजूरी
  • मुख्यमंत्री ने की संस्थान को 31 लाख की राशि देने की घोषणा
  • अग्रोहा की महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षित

Hissar : हिसार/चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को ‌हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बने सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। सीएम ने डॉक्टर्स को नसीहत देते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों के साथ अच्छे से बात करें। इस मौके पर सैनी ने ऐलान किया कि अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को सरकारी गाड़ी दी जाएगी। जो डॉक्टर को घर से अस्पताल लाएगी और फिर वापस भी छोड़ेगी। इमरजेंसी के वक्त डॉक्टर को अपनी गाड़ी से अस्पताल आना-जाना पड़ता था, जिसकी वजह से परिवार चिंतित रहता था। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। हालांकि सीएम डॉक्टरों को भी नसीहत देने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि मरीज की आधी बीमारी तो डॉक्टर के अच्छे से बात करने मात्र से ही ठीक हो जाती है। मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा। ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है।

छात्रों को मिलेंगी सुविधाएं

नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। 4 एकड़ में बने खेल परिसर में तीन मल्टी पर्पस हॉल, स्विमिंग पूल, एक जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस पर 10 करोड़ की लागत आई है। 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाए गए हैं, जिससे ‌छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।

अग्रोहा प्रदेश की महान विरासत

सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल की खुदाई की मंजूरी दी है। इससे अग्रोहा की प्राचीन विरासत के जल्द की उजागर होने की उम्मीद है। इस महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर संरक्षित किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन ने हरियाणा की धरती से ‘एक रुपया-एक ईंट’ का सिद्धांत देकर समाजवाद और गणतंत्र को साकार किया।

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा

सरकार ने महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं और सिद्धांतों को याद रखते हुए हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है। एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में चल रहा है, इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इससे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लाभ होगा।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हुई

सैनी ने कहा कि हरियाणा में लगातार चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में खुले हैं व 9 निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, 3 जिलों फतेहाबाद, चरखी दादरी और पलवल में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी और एम.बी.बी.एस की सीटें बढ़कर 3,485 हो जाएंगी। इनके अलावा, बाढसा, जिला झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। माजरा, जिला रेवाड़ी में एम्स भी स्थापित किया जा रहा है। करनाल में नर्सिंग कॉलेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले गए हैं। सफीदों में भी एक नर्सिंग कॉलेज खोला गया है। जिला फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।

https://vartahr.com/hissar-cm-makes-…ll-with-patients/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *