• Tue. Jan 21st, 2025

Political : एक देश, एक चुनाव पर 39 सदस्यीय जेपीसी गठित

भारतीय संसद।भारतीय संसद।

Political

  • -भाजपा सांसद पीपी चौधरी हो सकते हैं समित के अध्यक्ष
  • -लोस के 27 और रास के 12 सांसद जेपीसी में होंगे
  • -राजग के कुल 22 और इंडिया गठबंधन के 10 सदस्य

Political : नई दिल्ली। देश में संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार के लिए संसद ने शुक्रवार को 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर दिया, जिसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी भाजपा सांसद पी पी चौधरी को मिल सकती है। समिति में राज्यसभा से 12 और लोकसभा के 27 सदस्य शामिल किए गए हैं। इससे पहले, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने निचले सदन में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024′ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024′ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई।

राज्यसभा ये सांसद शामिल

भाजपा : घनश्याम तिवाड़ी, भुनेश्वर कालिता, के लक्ष्मण, कविता पाटीदार

-जनता दल (यू) के संजय झा

-कांग्रेस : रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक

-टीएमसी : साकेत गोखले

-डीएमके : केपी विल्सन

-आप : संजय सिंह

-बीजद : मानस रंजन मंगराज

-वाईएसआर कांग्रेस : केवी विजय साई रेड्डी

लोकसभा सदस्य

-भाजपा : पीपी चौधरी, सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, विष्णु दयाल शर्मा, भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा और संजय जायसवाल।

-कांग्रेस : प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत।

-सपा : धर्मेंद्र यादव और छोटेलाल।

-टीएमसी : कल्याण बनर्जी व द्रमुक : टी एम सेल्वागणपति

-तेदेपा : हरीश बालयोगी और शिवसेना (उबाठा) अनिल देसाई

-राकांपा: (एसपी) सुप्रिया सुले

-शिवसेना : श्रीकांत शिंदे

-लोजपा : (रामविलास) शांभवी

-माकपा : केके. राधाकृष्णन

-रालोद : चंदन चौहान

-जन सेना पार्टी : बालाशौरी वल्लभनेनी

ऐसे समिति

समिति के 39 सदस्यों में भाजपा के 16, कांग्रेस के 5, सपा, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के 2-2 व शिवसेना, तेदेपा, जदयू, रालोद, लोजपा (रामविलास), जन सेना पार्टी, शिवसेना-यूबीटी, राकांपा-(सपा), माकपा, आप, बीजद और वाईएसआरसीपी के 1-1 सदस्य शामिल हैं। समिति को बजट सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

https://vartahr.com/political-39-mem…try-one-election/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *