• Mon. Mar 17th, 2025

PM MODI : यमुना में ‘जहर’ पर मोदी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी।पीएम नरेंद्र मोदी।

PM MODI

  • पीएम बोले, ‘पाप’ करने वालों को दिल्ली माफ नहीं करती
  • चुनावों में अपनी हार के डर से ‘आप-दा वाले’ हताश हो रहे
  • यमुना का पानी पीएम भी पीता है, क्या हरियाणा वाले मुझे जहर देकर मारेंगे

PM MODI : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुना में ‘जहर’ मिलाए जाने संबंधी टिप्पणी के लिए बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली चुनावों में अपनी हार के डर से ‘आप-दा वाले’ हताश हो गए हैं। मोदी ने कहा कि हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में हमारे सारे जज, जस्टिस, सम्मानित सदस्य पीते हैं। आपका प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा ने जहर दिया होगा। पीएम ने कहा-दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए। क्या हरियाणा के लोग अपने बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं क्या। करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आप नेताओं की तुलना सीरियल किलर ‘चार्ल्स शोभराज’ से की जो लोगों को ठगने के लिए कुख्यात था।

केजरीवाल दिल्ली में झूठ फैला रहे

पीएम ने कहा, ‘शीश महल बनाने वाले और हजारों करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन को लूटने वाले लोग कभी गरीबों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। यही कारण है कि वे दिल्ली में झूठ फैला रहे हैं। ये आप-दा के लोग इतनी मासूमियत से झूठ बोलते हैं कि लोग फंस जाते हैं।’ ‘आपने चार्ल्स शोभराज के बारे में सुना होगा, वह एक जाना माना ठग था। वह मासूमियत से लोगों को ठगने में इतना माहिर था कि हर बार लोग उसके झांसे में आ जाते थे। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।’

दिल्लीवासियों की दो पीढ़ी बर्बाद कर दी

कांग्रेस और आप पर विगत 25 सालों में दिल्लीवासियों की दो-दो पीढ़ी ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने मतदाताओं से एक बार भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी की सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल राज किया, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव और वही प्रदूषण है। ‘पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है।’

आप ने वादे पूरे नहीं किए

आप पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पिछले दो चुनावों के दौरान पार्टी ने यमुना की सफाई के वादे पर वोट मांगे थे और अब वह कह रही है कि इस मुद्दे से वोट नहीं मिलते हैं। ‘यह धोखाधड़ी और बेशर्मी है। वे चाहते हैं कि लोग पानी के लिए संघर्ष करते रहे और पूर्वांचल के लोग कचरे से घिरी यमुना में छठी मैया की पूजा करें।’ आप ने एक ऐसा ‘पाप’ किया है जिसे हरियाणा और देश के लोग नहीं भूलेंगे।

https://vartahr.com/pm-modi-pm-modi-…soning-in-yamuna/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *