• Mon. Nov 4th, 2024

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक के दल में हरियाणा के 24 खिलाड़ी

Paris 2024 Olympics Paris 2024 Olympics

Paris Olympics

  • फ्रांस के खूबसूरत शहर में 26 जुलाई से शुरू होंगे खेल
  • हरियाणा ने टोक्यो में 1 गोल्ड समेत 4 पदक जीते थे
  • भारत के 117 खिलाड़ी 16-17 खेलों में चुनौती पेश करेंगे
  • ओलंपिक खेत 11 अगस्त तक चलेंगे

Paris Olympics : अब ओलंपिक खेलों के लिए मैदान सज रहा है। फ्रांस के खूबसूरत शहर पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत ने भी बुधवार को अपने 117 खिलाड़ियों के दल का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है। खास बात यह है कि इस बार भी भारतीय दल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से हैं। हरियाणा से पेरिस ओलंपिक में 24 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पिछले टोक्यो ओलंपिक में 119 सदस्यों में सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा से ही थे। टोक्यो में भारत ने एक गोल्ड, दाे रजत, चार कांस्य समेत 7 पदक जीते थे। इनमें हरियाणा की हिस्से गोल्ड समेत चार पदक आए थे। इस बार भी हरियाणा के खिलाड़ियों पर अधिक उम्मीद होगी। क्योंकि कुश्ती टीम के सभी 6 पहलवान हरियाणा से हैं और बॉक्सिंग की 6 सदस्यीय टीम में 4 मुक्केबाज भी हरियाणा से ही संबंध रखते हैं। वहीं, निशानेबाजी में भी हरियाणा के 6 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

sanjay (hocky)
sanjay (hocky)
ritika hudda (wrestling)
ritika hudda (wrestling)
sarobjot (shooting)
sarobjot (shooting)
sumit ( hocky)
sumit ( hocky)
vinesh phoughat
vinesh phoughat
Ridam Sangwan (shooting)
Ridam Sangwan (shooting)
Ramita jindle (shooting)
Ramita jindle (shooting)
Raiza Dhillon(shooting)
Raiza Dhillon(shooting)
preeti panwar (boxer)
preeti panwar (boxer)
nishant dev (boxer)
nishant dev (boxer)
jaismine lamboria (boxer)
jaismine lamboria (boxer)
Kiran pahal (aithlete)
Kiran pahal (aithlete)
manu-bhaker (shooting)
manu-bhaker (shooting)
Neeraj-Chopra (aithelet)
Neeraj-Chopra (aithelet)
nisha dahiya (wrestling)
nisha dahiya (wrestling)
Dikasha dagar (golfer)
Dikasha dagar (golfer)
Bhajan Kaur (aurcher)
Bhajan Kaur (aurcher)
Balraj-Pawar (rowing)
Balraj-Pawar (rowing)
antim panghal (wrestler)
antim panghal (wrestler)
anshu-malik (wrestling)
anshu-malik (wrestling)
abhishek nain(hocky)
abhishek nain(hocky)
aman serawat (wrestling)
aman serawat (wrestling)
amit panghal (boxing)
amit panghal (boxing)
Anish Bhanwala (shooting)
Anish Bhanwala (shooting)

हरियाणा के ये खिलाड़ी पेश करेंगे चुनौती

  • भाला फेंक-1 (नीरज चोपड़ा)
  • कुश्ती-6 (विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया व अमन सहरावत)
  • निशानेबाजी-6 (मनु भाकर, रिदम सांगवान, अनीश भानवाला, सरबजोत सिंह, -रमिता जिंदल, रेजा ढिल्लों)
  • बॉक्सिंग-4 (प्रीति पंवार, जैसमीन, अमित पंघाल और निशांत देव)
  • रोइंग-1 (बलराज पंवार)
  • ऑर्चरी-1 (भजन कौर)
  • गोल्फ-1 (दीक्षा डागर)
  • एथलेटिक्स -1 (किरण पहल)
  • पुरुष हॉकी-3 (अभिषेक, सुमित और संजय)

किन खेलों में कितने खिलाड़ी
एथलेटिक्स में 29, निशानेबाजी में 21, हॉकी में 19, टेबल टेनिस में 08, बैडमिंटन में 07, कुश्ती में 06, तीरंदाजी में 06, मुक्केबाजी में 06, गोल्फ में 04, टेनिस में 03, तैराकी में 02, सेलिंग में 02, घुड़सवारी में 01, जूडो में 01, रोइंग में 01 और
भारोत्तोलन में 01 खिलाड़ी समेत भारत के कुल 117 खिलाड़ी पेरिस में भाग लेंगे।

पेरिस ओलंपिक : XXXIII ओलंपियाड

  1. पेरिस और इसके आसपास 35 स्थानों पर होंगे मुकाबले
  2. 24 जुलाई से शुरू होंगे, 26 को उद्घाटन, 11 अगस्त को समापन
  3. कुल 19 दिन में 329 इवेंट्स होंगे, 36 खेल शामिल, इनमें 4 नए
  4. 200 से अधिक समितियां और आईओसी ओलंपिक टीम शामिल
  5. इनके कुल 10,500 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग
  6. कुश्ती में सभी छह खिलाड़ी हरियाणा के रहने वाले

टोक्यो में जीते थे 07 पदक
टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिन्होंने 07 पदक जीते थे। इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक भी शामिल है। भारत के कुल सात पदकों में से 04 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते थे।

https://vartahr.com/paris-olympics/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *