Pak spy
- -अब 23 जून को ज्योति की फिर पेशी होगी
- -ज्योति के वकील कुमार मुकेश बोले, जो धाराएं लगाई हैं वो गलत
- -पुलिस की जांच से ऐसा नहीं लगता कि ज्योति पर जो आरोप है वह सही है
Pak spy : हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यू-ट्यूबर ज्योति की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। अदालत ने ज्योति मल्होत्रा को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्योति के वकील कुमार मुकेश के अनुसार वीसी के जरिए चली अदालती कार्रवाई के बाद उसे फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब 23 जून को ज्योति की फिर पेशी होगी। इस बीच कुमार मुकेश ज्योति की जमानत के लिए याचिका लगा सकते हैं। इससे पहले 26 मई को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। ज्योति पर पाक एजेंटों पर संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप है।
जांच मेें खुलासा
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि उसने पाक एजेंटों से बातचीत की थी। ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति पर जो धाराएं लगाई हैं वो गलत है। पुलिस की जांच से ऐसा नहीं लगता कि ज्योति पर जो आरोप है वह सही है। कुमार मुकेश ने कहा कि हालांकि पुलिस की चार्जशीट से पता चलेगा कि पुलिस ने किस आधार पर ज्योति पर कार्रवाई की है। कुमार मुकेश के अनुसार वे इसी सप्ताह ज्योति की जमानत याचिका दायर करेंगे। इसके लिए वे जमानत पेपर तैयार कर रहे हैं।
https://vartahr.com/pak-spy-hisars-y…o-14-day-custody/