Operation Sindoor
- जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया।
- -हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए
- -पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी
- -भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया
- -पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे
- -फिर हिमाकत की तो मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा
Operation Sindoor : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद रात करीब 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और पीओके पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। उन्होंने फिर हिमाकत की तो मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मोदी ने पूरी दृढ़ता के साथ दो टूक शब्दों में कहा कि अब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। भारत किसी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को सहन नहीं करेगा। पाकिस्तान के खिलाफ अभियान को केवल स्थगित किया गया है और भविष्य पड़ोसी देश के व्यवहार पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को ‘सेल्यूट’ किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से सैन्य आक्रमण रोकने के लिए विनती की तथा भारत ने इस पर तभी विचार किया जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया।
पहलगाम हमले ने पूरी दुनिया को झकझौरा
मोदी ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया। देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया। उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया। ‘मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं।’ पहलगाम की घटना में आतंकवाद का ‘वीभत्स चेहरा’ सामने आया।
आतंकवादियों को मिट्टी मिलाया
- -हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी।
- -‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति है। अब एक नई रेखा खींच दी है।’
- -हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि ‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है?’
- -‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक नाम नहीं है, बल्कि यह ‘न्याय के प्रति एक अखंड प्रतीज्ञा’ है और इसके माध्यम से पूरे विश्व ने इस अखंड प्रतिज्ञा को कार्रवाई में बदलते देखा है।
- -भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।
- -जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं।
- -जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया।
तीन लकीरें खींच दी
-पहली : आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे, हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।
-दूसरी : कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।
–तीसरी : हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
https://vartahr.com/operation-sindoo…me-minister-modi/