• Sun. Dec 1st, 2024

Kashmir : उमर जम्मू-कश्मीर के दूसरी बार सीएम बनेंगे

नेकां विधायक दल की बैठक।नेकां विधायक दल की बैठक।

Kashmir

  • विधायकों ने चुना अपना नेता, आज दावा पेश करेंगे
  • 13 या 14 अक्टूबर को लेंगे सीएम पद की शपथ
  • चार निर्दलीय विधायकों ने भी नेकां को समर्थन दिया
  • पार्टी का विधानसभा में आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया
  • कांग्रेस और नेकां ने मिलकर लड़ा विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर का पद
  • नेकां ने जीती हैं 42 सीटें

Kashmir : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। उमर अब्दुल्ला दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। गुरुवार को हुई नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक दल की बैठक में उमर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘जो फैसला किया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। नेकां विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं पार्टी विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया।’ उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने पार्टी को को समर्थन दे दिया है, जिससे पार्टी का विधानसभा में आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है।

कांग्रेस से कर रहे बातचीत

अब्दुल्ला ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला करने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।’ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेकां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, पार्टी को 42 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अपने सहयोगियों-कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ वह विधानसभा में आसानी से बहुमत से आंकड़े तक पहुंच गई है।

https://vartahr.com/omar-abdullah-to…-the-second-time/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *