• Tue. Jul 8th, 2025

NEET-UG Result : करनाल के अर्श को 11वां रैंक, नूंह में मौसी-भतीजी ने पास की परीक्षा

NEET-UG Result

  • नीट-यूजी परीक्षा में हरियाणा के अभ्यार्थियों ने भी परचम लहराया
  • नूंह में पहली बार सैयद समाज की दो बेटियों ने परीक्षा पास की
  • मौसी और भतीजी ने चौथे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की

NEET-UG Result : करनाल/नूंह। नीट-यूजी परीक्षा में हरियाणा के अभ्यार्थियों ने भी परचम लहराया है। करनाल के अर्श गांधी ने देशभर में 11वां रैंक हासिल किया है। संभवतया उसने प्रदेश में भी पहला स्थान प्राप्त किया। उसके पिता अरुण गांधी और उनकी माता भी डाॅक्टर हैं। वह निजी अस्पताल चलाते हैं। अर्श के परिवार में 5 डाक्टर हैं। गांधी ने 720 में से 674 अंक प्राप्त किए। करनाल के जेनेसिस क्लासिज के संचालक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि उनके यहां के 80 बच्चों का सरकारी मेडीकल काॅलेजों में प्रवेश हो जाएगा। वहीं, नूंह में पहली बार सैयद समाज की दो बेटियों ने परीक्षा पास की है। दोनों आपस में मौसी–भतीजी हैं। सिक्योरिटी ब्रांच में कार्यरत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की बेटी जैनब (21) हुसैन ने 720 अंक में से 551 नंबर लिए उनकी आल इंडिया रैंक 11000 है। उसकी मौसी सादिया ने 720 अंक में से 537 नंबर प्राप्त किए हैं। उसकी आल इंडिया रैंक 19530 है। दोनों का किसी अच्छे सरकारी संस्थान में दाखिला अच्छी रैंक की वजह से आसानी से होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। मौसी और भतीजी ने मॉड्यूल्स अलवर संस्थान से पढ़ाई करते हुए चौथे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की। मौसी 22 साल की है तो भतीजी 21 साल की है। सादिया के पिता स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर है। जैनब के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी साली सादिया और बेटी जैनब ने एक साथ अलवर में पढ़ाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *