Murder
- आदमपुर की रहने वाली थी राधिका, दोनों को चाकूओं से गोदा
- राजस्थान के भादरा-गोगामेड़ी में खौफनाक वारदात
- आरोपित प्रेम खून से सने कपड़े पहनकर घूमता रहा
Murder : आदमपुर/हिसार। आदमपुर के इलाके में एक खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई। एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित खून से सने कपड़े पहनकर धूमता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक प्रेम ने 5 साल पहले रिश्ते में बहन लगने वाली आदमपुर निवासी राधिका के साथ लव मैरिज की थी। 5 महीने पहले ही राधिका ने बेटे को जन्म दिया था। दिल दहलाने वाली इस वारदात से भादरा-गोगामेड़ी व आदमपुर इलाके में सनसनी फैल गई। भादरा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपित
राजस्थान की भादरा तहसील के हाथीपुरा बास गांव निवासी प्रेम नाम के शख्स ने पत्नी राधिका और पांच माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। प्रेम ने पत्नी और बेटे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद प्रेम वहां से भाग गया। डीएसपी भादरा संजीव कटेवा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
ऐसे पकड़ा गया आरोपित
वारदात करने के बाद प्रेम भागकर गोगामेड़ी पहुंच गया। वह वहां खून से सने कपड़े पहनकर घूम रहा था। तभी गोगामेड़ी थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रवीण ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर प्रेम ने पूरी कहानी बता दी। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
आदमपुर की निवासी थी राधिका
राधिका आदमपुर, जबकि प्रेम कुमार भिरानी का रहने वाला था। रिश्ते में दोनों मौसेरे बहन-भाई थे। दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले प्रेम का पत्नी राधिका से झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ता देख मकान मालिक ने दोनों से समझाया भी था। जिसके बाद एक बार मामला शांत हो गया। रविवार सुबह साढ़े पांच बजे प्रेम ने राधिका और 5 माह के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।