Weather
- सोमवार सबसे ठंडा दिन रहा, जनजीवन ठप
- कड़ाके की ठंड से अभी राहत की उम्मीद नहीं
- सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, पानीपत, करनाल और महेंद्रगढ़ में बारि
- कई जगह धुंध ने किया परेशान, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
- रेवाड़ी में कोहरे के कारण ट्रक की टक्कर से टीचर की मौत
- रोहतक में गिरी बिजली, मकान का छज्जा टूटा, बिजली के उपकरण जले
Weather : नई दिल्ली। प्रदेश के कई जिलों में बारिश, कोहरे और धुंध के कारण जनजीवन ठप होकर रह गया। लोग घरों में ही दुबके रहे। सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए, ट्रेनें भी देरी से चली। सोमवार को सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, पानीपत, करनाल और महेंद्रगढ़ में बारिश हुई। अलसुबह साढ़े 3 बजे से मौसम खराब हो गयाथा। पहले हल्की बूंदाबांदी और फिर बारिश हुई। हालांकि कई जगह धुंध भी छाई। हल्की बरसात और तेज हवाओं के कारण सोमवार का दिन ‘कोल्ड-डे’ बना रहा। इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ गया। बारिश, कोहरे और ठंड का ट्रिपल अटैक अभी कुछ दिन तक जारी रहेगा। वहीं, रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर कोहरे के कारण ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक टीचर की मौत हो गई। राजस्थान के जखरना का रहने वाला अनूप टपूकड़ा में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह बाइक लेकर सोमवार सुबह किसी काम से बावल की ओर आ रहा था। रूद्ध पुल के निकट एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रोहतक में गिरी बिजली, मकान का छज्जा टूटा
रोहतक के किलोई खास गांव में सुबह 6 बजे मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसमें मकान का छज्जा टूट कर गिर गया और घर में चल रहे बिजली के उपकरण जल गए। जिस समय बिजली गिरी घर में मौजूद लोग ग्राउंड फ्लोर पर थे।
नारनौल में हवेली की दीवार गिरी
वहीं नारनौल में बारिश के बाद पुरानी हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
कहां कितनी बारिश
शहर बारिश
-बहादुरगढ़ 5.4 एमएम
-सोनीपत 5 एमएम
-झज्जर 1 एमएम
-रेवाड़ी 2 एमएम
-पानीपत 1 एमएम
-महेंद्रगढ़ 3.2 एमएम
-नारनौल 3 एमएम
-रोहतक 1 एमएम
-सांपला 7 एमएम
10 जनवरी से फिर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहेगा। बारिश के आसार बने हुए हैं। 10 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश के आसार बन रहे हैं। ठंड और बढ़ेगी। कोहरा और धुंध छाए रहने की आशंका है।
जीरो रही दृश्यता
सोमवार सुबह कई शहरों में कोहरे के कारण नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे पर वाहनों की रफ्तार मंद पड़ गई। दूश्यता जीरो रही। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक एक-दूसरे से पीछे लाइटें जलाकर चले।घने कोहरे के कारण दो दर्जन के करीब ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
https://vartahr.com/weather-rain-in-…rees-quicksilver/