Manrega
- -मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश
- -एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों पर गाज
- -अपने-अपने निदेशालय/मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के आदेश
Manrega : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल में मनरेगा घाटाले से संबंधित प्रकाशित खबरों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एबीपीओ, सीवन सहित 4 जूनियर इंजीनियरों को तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें अपने-अपने निदेशालय/मुख्यालय पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक को आदेश दिए गए हैं कि संबंधित मामले की जांच की जाए और कोई भी अनिमियतताएं पाई जाती हैं तो कानून/नियमानुसार उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव के माध्यम से इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।
https://vartahr.com/mnrega-scam-cm-i…rrent-assignment/