Medical
-डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में पूर्व सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
– ‘तम्बाखू मुक्त भारत’ अभियान पर चर्चा
-पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया संदेश
Medical : रोहतक। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट(यूडीएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्य मित्तल और हरियाणा अध्यक्ष डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मिलने पहुंचा और ‘तम्बाखू मुक्त भारत’ अभियान पर चर्चा की। यूडीएफ़ टीम से डॉ अलिशा पांचाल और डॉ इशिका मलिक ने बताया कि यह अभियान तंबाकू से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वस्थ, स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में समर्पित है। यूडीएफ़ द्वारा चलाए जा रहे ‘तम्बाखू मुक्त भारत’ अभियान के प्रति अपनी शुभकामना संदेश के रूप में भूपेन्द्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आमजन तक साझा किया।
यह दी जानकारी
यूडीएफ़ टीम से डॉ नित्यानन्द,डॉ अमीषा मिश्रा, डॉ सन्नी दुग्गल, डॉ सचिन कंबोज ने बताया कि भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा प्रदत्त किया गया संदेश न केवल हमारे अभियान को नैतिक समर्थन देगा, बल्कि जनसामान्य में इस मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगा। इस दौरान यूडीएफ़ टीम से नीतू, चित्रांशी और दीप्ति भी मौजूद रहे।
https://vartahr.com/medical-udf-orga…f-minister-hooda/