Mayana
- -खिलाड़ियों को हो रही भारी परेशानी, नहीं मिल रही सुविधाएं
- -स्टेडियम की चार दीवारी गिरी, यहां न पोल पर रस्से हैं और न ही खेलने के उपकरण
- -स्टेडियम के अंदर से ट्रैक्टर, गाड़ी और अन्य वाहन गुजरते हैं
- -लेकिन ग्राम पंचायत का इस और कोई ध्यान नहीं
Mayana : रोहतक। ओलम्पियन बॉक्सर अमित पंघाल के गांव मायना के स्टेडियम की हालत बहद खस्ता है। यहां खिलाड़ियों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पूरा स्टेडियम उबड़ खाबड़ हो चुका है। हर तरफ गंदगी का महौल है। ऐसे में खिलाड़ी यहां अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ी विनय, दीपक, गौरव, हिमांशु और ग्रमीण नवीन फौजी, बुनडर पहलवान, डीजल पहलवान और धीरज फौजी का कहना है कि इस मामले को लेकर वे सरपंच, पंच और जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्टेडियम की चार दीवारी गिरी हुई है। यहां न पोल पर रस्से हैं और न ही खेलने के दूसरे उपकरण। स्टेडियम के अंदर से ट्रैक्टर, गाड़ी और अन्य वाहन गुजरते हैं, लेकिन ग्राम पंचायत का इस और कोई ध्यान नहीं है। खिलाड़ियों की मांग है कि ग्राम पंचायत इस और ध्यान दे, ताकि उन्हें राहत मिल सके और वे स्टेडियम में अभ्यास कर सकें।