Fatehabad
- -मौसम विभाग की ओर से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी में ऑरेंज अलर्ट जारी
- -हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर विशेष सावधानियां बरतने की अपील
- -हीट वेव को हल्के में न लें, नागरिक सतर्क रहें व सुरक्षित रहें
- -फतेहाबाद जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- -पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का समय बदला
- -अब सुबह सात बजे से 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं
–
Fatehabad : सोमवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान से आने वाली हवाओं ने हालात ज्यादा खराब कर दिए हैं। संभावना है कि आज या कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है। हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी आदि जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हीट वेव से बचने के लिए फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा भी सोमवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों विशेष सावधानियां बरतने की अपील की गई है। बता दें कि रविवार को भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा था। दिनभर लू के थपेड़ों से लोग जूझते रहे। सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद लोग घरों में बंद रहे। बाजारों में सुनापन छाया रहा। स्कूली बच्चे दोपहर को भीषण गर्मी में निढ़ाल-से हुए घर वापस लौटे।
हीट वेव से बचाव व जल संरक्षण के लिए अपील
-गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान को देखते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने जिलावासियों को हीट वेव से सुरक्षित रहने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है।
-आमजन को स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतने और जल संरक्षण को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है।
-हीट वेव के प्रभाव से बचने के लिए नागरिकों को दोपहर के समय घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचना चाहिए, ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
– पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए तथा धूप में जाते समय सिर को ढंक कर रखें। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की अच्छे से जांच करें।
– उचित मात्रा में आवश्यक दवाएं व ओआरएस घोल के पैकेट आदि की व्यवस्था रखे। इसके अतिरिक्त आमजन की जागरूकता के लिए गर्मी से बचाव के लिए क्या करें व क्या ना करें बारे प्रचार सामग्री प्रदर्शित करवाए।
पशुओं के लिए जोहड़ों में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश
कृषि तथा पशुपालन विभाग फिल्ड वर्कर के माध्यम से गर्मी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग पालतू व वन्य जीवों की सुरक्षा हेतू पर्याप्त आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था व सभी गांव में जोहड़ आदि में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए सभी संबंधित विभागों से तालमेल रखे। शहरी स्थानीय निकाय व पंचायत विभाग संबंधित क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग जल घरों में पानी की पर्याप्त मात्रा रखते हुए पानी वितरण करने का उचित प्रबंध करें। बिजली विभाग गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति अनावश्यक बाधित न हो। इसके लिए पर्याप्त स्टाफ व ट्रासफार्मर आदि की उचित व्यवस्था रखे। इसके अलावा उपायुक्त ने वन विभाग, जल सेवाएं मंडल, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों की सुनिश्चितता अवश्य करें।
पानी का दुरूपयोग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पीने योग्य पानी का दुरुपयोग गंभीर चिंता का विषय है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सर्विस स्टेशनों, हरे चारे या सब्जियों की सिंचाई हेतु पीने योग्य पानी का प्रयोग न करें, घरों में लगे पानी के नलों पर टैप अवश्य लगवाएं ताकि पानी व्यर्थ न बहे। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की देखरेख करें और आस-पड़ोस में पानी की बर्बादी रोकने हेतु जागरूकता फैलाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस विषय पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हीट वेव को हल्के में न लें। नागरिक सतर्क रहें व सुरक्षित रहें।
स्कूलों का समय बदला
वहीं गर्मी को देखते हुए फतेहाबाद के स्कूलों का समय बदला गया है। इसके लिए फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। निर्देश के मुताबिक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक लगेंगी।
https://vartahr.com/fatehabad-in-the…ed-the-situation/