• Tue. Jul 8th, 2025

Free eye check-up :  बीपीएमएस का 27वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आज

Byadmin

May 20, 2025

Free eye check-up

  • -चेतन बोले, अधिकतम जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचना ही लक्ष्य
  • -श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा
  • -मरीजों की नेत्र जांच के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क होगा

Free eye check-up :  नई दिल्ली। गरीबों, बीमारों, जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए फिर तैयार है। 21 मई को संस्था की ओर से 27वां निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। स्वर्गीय लाली देवी एवं मामराज कोकड़ा की पुण्य स्मृति में कोकड़ा परिवार द्वारा यह आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कराया जाएगा। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में मरीजों की नेत्र जांच के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाएगा। यहीं नहीं, नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाएगा। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाएंगे।

 जांचें भी करवाई जाएंगी

राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में नाक, कान, गला (ईएनटी), बीपी, शुगर टेस्ट व ईसीजी फ्री करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक करेंगे और अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल(एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टर नेत्र जांच व आपरेशन करेंगे। कैंसर डिटेक्ट करने के लिए आशंकित मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी। यदि किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट हुआ तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से इलाज करवाया जाएगा। बीपीएमएस अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से निरंतर-नियमित लगाए जा रहे शिविरों का हजारों मरीजों को लाभ मिल चुका है। हर माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले इस शिविर में हर बार मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। अधिकतम जरूरतमंदों तक पहुंचना और उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचना ही भिवानी परिवार मैत्री संघ का उद्देश्य है।

https://vartahr.com/free-eye-check-u…dical-camp-today/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *