JJP
- रोहतक में जजपा ने की प्रेस कांफ्रेंस
- जिला रोहतक प्रभारी हरज्ञान मोखरा एवं जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा ने की प्रेस कांफ्रेंस
- जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनावों में मजबूत विकल्प होगा: संदीप हुड्डा
JJP : रोहतक। जजपा जिला रोहतक प्रभारी हरज्ञान मोखरा एवं जिलाध्यक्ष रोहतक डॉ संदीप हुड्डा द्वारा जजपा जिला रोहतक पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। उन्होंने हरियाणा में नये गठबंधन जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को लेकर खुशी जाहिर की और कहा ये गठबंधन हरियाणा को मजबूती की ओर लेकर जाएगा और मजबूत सरकार का विकल्प देगा। उन्होंने कहा अभी ओर दूसरी पार्टियों से समझौता हो सकता है।अभी नए गठबंधन के तहत 70 जजपा और 20 विधानसभा सीट एएसपी को दी गई है। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक तारीख से पहले आने की संभावना है।
चंद्रशेखर में दिख रहा दलितों को भविष्य
उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद अपनी आक्रामक शैली के कारण जाने जाते है। वे यूपी में नगीना से सांसद चुनकर आए हैं । चंदशेखर आजाद जब संसद में बोलते हैं तो दलितों को उनमें अपना भविष्य नजर आता है। चंन्द्रशेखर दलित युवा वोटर में खास चेहरा बन चुके हैं। अब दलित वोटर गांव देहात में बसपा की नहीं बल्कि आजाद समाज पार्टी की बात करते नजर आते हैं। हरियाणा में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के बीच गठबंधन हरियाणा की राजनीति में मजबूत विकल्प बनकर आया है, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उपर से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रशासनिक पकड़ और राजनीतिक सूझबूझ से लोग प्रभावित है।
https://vartahr.com/jjp-jjp-asp-alli…nt-sandeep-hooda/