Jind
- 1500 लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी
- कंपनी के एमडी, सीएमडी और मैनेजर समेत 5 के खिलाफ केस
- आरोपितों ने वर्ष 2022 में शुरू की थी कंपनी
- 2023 के बाद निवेशकों को पैसा देना बंद किया
Jind : सफीदों/जींद। पांच लोगों ने मिलकर एक कंपनी बनाकर करीब 1,500 से अधिक लोगों को 40 सप्ताह में पैसे डबल करने का झांसा देकर 12 करोड़ रुपये ठग लिए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को वार्ड नंबर 2 सफीदों निवासी नवीन ने जीएफएक्स अकेडमी प्रा. लि. के एमडी रिंकू ढांढा, उसकी पत्नी सीएमडी सोनिया ढांढा, सीईओ निर्दोष कुमार, मैनेजर अंजलि व एक अन्य मनप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपितों ने फर्जी कंपनियां बनाई थी, जिसमें लोगों को पैसा निवेश करके 40 सप्ताह में दोगुना करने का झांसा दिया। कम्पनी में पैसा सप्ताह के हिसाब से 5 प्रतिशत वापस आता था।
ऐसे हुआ संपर्क
नवीन ने बताया कि उसने और उसके साथियों सचिन निवासी गांव सिंघाना, रोहित निवासी राजनगर (पानीपत), नवीन निवासी मडलौड़ा (पानीपत) और लविश निवासी सफीदों का आरोपितों के साथ अप्रैल 2022 में संम्पर्क हुआ था। आरोपितों ने बड़े बड़े सपने दिखाकर उन्हें बहका लिया। शुरू में धीरे-धीरे जैसे ही प्रोफिट आने लगा अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व शहर के अन्य लोगों के पैसे भी लगवाने शुरू कर दिए। ऐसे करके उन्होंने करीब 1500 लोगों को कंपनी के जोड़ दिया और करीब 12 करोड़ रुपये कंपनी में जमा करवा दिए। कंपनी का पैसा लोगों को दिसंबर 2023 तक आता रहा, लेकिन उसके बाद कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया।
अब पैसे देने से किया इनकार
अब आरोपितों ने पैसा देने से साफ मना कर दिया और धमकी देने पर उतर आए। इसके साथ-साथ कहते हैं कि अगर हमसे पैसा मांगा तो उनके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
https://vartahr.com/jind-12-crore-pe…40-weeks-in-jind/