• Mon. Nov 4th, 2024

Jabalpur : रेप के आरोपी ने मां-बेटी को चाकुओं से गोदा, फिर खुद भी दे दी जान

घायल अवस्था में अस्पल ले जाते हुए।घायल अवस्था में अस्पल ले जाते हुए।

Jabalpur

  • मां-बेटी पर समझौते का बना रहा था दबाव
  • तंग आकर घर छोड़ किराए के मकान में रह रहा था लड़की का परिवार

Jabalpur : जबलपुर। शहर में गुरुवार रात रेप के आरोपी ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर बाद में खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यह हमला बदला लेने की नीयत से किया गया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक लोकेश राजपूत का दो साल पहले कविता बर्मन से प्रेम संबंध था। जब संबंध बिगड़ गए, तो कविता ने लोकेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लोकेश को जेल भेज दिया गया था, लेकिन कुछ समय पहले वह जेल से बाहर आया। जेल से रिहा होने के बाद लोकेश लगातार कविता और उसके परिवार को परेशान कर रहा था। पिछले एक साल से लोकेश और कविता के बीच समझौते की बात चल रही थी, लेकिन कविता इसके लिए तैयार नहीं थी।

नाराज हुआ तो किया हमला

इससे नाराज होकर लोकेश ने कविता और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद, लोकेश ने बाथरूम में जाकर खुद को भी चाकू मार लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बर्मन परिवार, लोकेश की लगातार की जा रही परेशानियों से तंग आकर अपने पुराने घर को छोड़कर किराए के मकान में रहने लगे थे, लेकिन लोकेश ने वहां भी उन्हें ढूंढ निकाला और इस घटना को अंजाम दिया। जबकि लोकेश के मामा उसकी हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाथरूम से युवक का शव बरामद किया है और मामले की जांच जारी है।

https://vartahr.com/jabalpur-rape-ac…-commits-suicide/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *