• Tue. Jan 21st, 2025

India : सोनीपत की निधि बनी मिसेज हरियाणा

मिसेज हरियाणा-2024 की विजेता निधि भारद्वाज।मिसेज हरियाणा-2024 की विजेता निधि भारद्वाज।

India

  • -हरियाणा की 21 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जीता खिताब
  • -निधि भारद्वाज ने कहा, बेटियों के सपनों को दें उड़ान, चमकाएंगी नाम

India : सोनीपत। सोनीपत के सेक्टर-27 मेप्स्को सिटी निवासी निधि भारद्वाज ने डीके पेजेंट के प्राइड ऑफ इंडिया इवेंट में मिसेज हरियाणा-2024 का खिताब जीता है। निधि भारद्वाज ने बताया कि डीके पेजेंट का प्राइड ऑफ इंडिया इवेंट 22 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें हरियाणा की तरफ से करीब 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के पहले दिन 21 सितंबर को सिटी फिनाले का आयोजन किया गया था। जिसमें उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मिसेज सोनीपत चयनित किया गया था।

पहले मिसेज सोनीपत बनीं

निधि ने सिटी फिनाले में शानदार प्रदर्शन कर मिसेज सोनीपत का खिताब जीता था। इसके बाद वह राज्य फिनाले के लिए चयनित हुईं। जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर मिसेज हरियाणा-2024 का खिताब भी अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर निधि को एक ताज, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से नवाजा गया। निधि ने बताया कि वह अब मिसेज इंडिया-2024 प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं, जहां वह दिसंबर में अन्य राज्य के विजेताओं के साथ हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पति हैं इंजीनियर, दे रहे साथ

निधि बताती हैं कि उनकी दो बेटियां हैं। छोटी बेटी महज 10 माह की है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए बेहतर तरीके से तैयारी करना मुश्किल था, लेकिन उनके सिविल इंजीनियर पति समिक शर्मा ने हर कदम पर साथ दिया। उन्होंने अपनी इस सफलता में पति का योगदान सबसे बड़ा बताया। उन्होंने न सिर्फ बेटियों को संभाला, बल्कि हर ऑडिशन में भी साथ रहे।

https://vartahr.com/india-nidhi-from…omes-mrs-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *