• Thu. Dec 12th, 2024

Heartattack : आईटी कर्मी को बाथरूम में आया कार्डियक अरेस्ट

सांकेतिक तस्वीर ।सांकेतिक तस्वीर ।

Heartattack

  • 40 वर्षीय कर्मचारी की कार्यालय में हृदयाघात से मौत
  •  ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल की जान गई
  • कार्यालय के शौचालय में गये थे, वह वहां बेहोश पाए गए

Heartattack : नागपुर। इसे काम का दबाव कहें या कुछ और एक आईटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की बाथरूम में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के 40 वर्षीय कर्मचारी नितिन एडविन माइकल की कार्यालय में ही बाथरूम में हृदयाघात से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को उस दौरान हुआ, जब कर्मचारी शौचालय गया था। मृतक की पहचान ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल के रूप में हुई है। सोनेगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नितिन यहां के मिहान इलाके में स्थित कंपनी के कार्यालय के शौचालय में शुक्रवार शाम सात बजे गये थे, लेकिन इसके बाद वह वहां बेहोश पाये गये। निखिल के सहकर्मी उन्हें नागपुर स्थित एम्स ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ ने कहा कि उन्हें परिसर स्थित क्लिनिक में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, एचसीएलटेक मृतक कर्मचारी के परिवार को हर संभव सहायता दे रहा है। हमारे कर्मचारियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस कर रही जांच

सोनेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि निखिल की मौत हृदयाघात से हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में निखिल की मौत हुई। निखिल के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है।

युवाओं में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

  1. -युवाओं में ऐसे मामले बढ़ने की वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट है।
  2. -ज्यादातर युवाओं का ना तो सोने और जगने का समय फिक्स है और न ही खान-पान का।
  3. -यह भी नहीं पता कि खाना क्या है?
  4. बड़े शहरों में ज्यादा खतरा

आकाश हेल्थकेयर में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुकृति भल्ला कहती हैं कि दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जैसे शहरों में रहने वाले युवाओं को हार्ट डिजीज का ज्यादा रिस्क है, क्योंकि वो मजबूरन अनहेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। जंक फूड पर डिपेंड हो जाते हैं। एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं। इससे मोटापे से लेकर कई बीमारियां घेर लेतीं हैं और हार्ट अटैक की तरफ ले जाती हैं।

https://vartahr.com/heartattack-it-w…rest-in-bathroom/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *