• Thu. Dec 12th, 2024

Haryana : 2424 सहायक प्रोफेसर की होगी भर्ती, 6 से 12 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Haryana

  •  जून में नेट पास करने वालों को मिलेगा मौका
  •  आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से होगी
  •  भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में 2424 सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए एक बार फिर से प्रार्थना पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए विंडो फिर से खुलने जा रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो 6 नवंबर से 12 नवंबर तक फिर से खोलेगा। विंडो खोलकर यूजीसी नेट जून 2024 सेशन में पास होने वालों को आवेदन का मौका दिया जा रहा है।यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 अक्टूबर को घोषित किया गया था। यूजीसी नेट जून 2024 सेशन में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने दोबारा एप्लीकेशन करने का मौका देने का अनुरोध किया था। इसके लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर जाकर करना है।

आयोग के नोटिस में यह

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की गणना 12 नवंबर 2024 से और आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से होगी। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
यह करें अभ्यर्थी

जिन अभ्यर्थियों ने अपने साइन किए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपलोड नहीं किया था, वे पिछला आवेदन कैंसिल करके नया कर सकते हैं. जबकि, जिन्होंने पहले कैटेगरी, योग्यता समेत गलत डिटेल डालकर आवेदन कर दिया था, वे भी नया आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें अपना पिछला आवेदन रद करना होगा।

सहायक प्रोफेसर की वेकेंसी और योग्यता

जिस विषय का सहायक प्रोफेसर बनना है, उसमें मास्टर्स कम से कम 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। इसके साथ में मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी है, इसके अलावा यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास या पीएचडी की डिग्री जरूरी है, हरियाणा में 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 6 नंवबर से 12 नवंबर तक फिर से खोलेगा। दोबारा विंडो खोलकर यूजीसी नेट जून 2024 सेशन में पास होने वालों को आवेदन का चांस दिया है।

किस श्रेणी में कितने पद
-जनरल कैटेगरी-1273
-एससी कैटेगरी-429
-बीसीए कैटेगरी-361
-बीसीबी कैटेगरी-137
-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी-224

https://vartahr.com/haryana-to-recru…november-6-to-12/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *