• Thu. Dec 12th, 2024

Haryana : हरियाणा प्रसिद्ध प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग, बीस लाख की चौथ मांगी

इस दुकान पर की वारदात।इस दुकान पर की वारदात।

Haryana

  • -मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने दी धमकी
  • -दुकान पर एक पत्र भी फेंककर गए, क्षेत्र में फैली सनसनी
  • -गांव माजरा में हैं कपड़ों का थोक विक्रेता प्रेम वस्त्र भंडार

Haryana : फतेहाबाद। गांव माजरा में शनिवार शाम को मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने प्रेम वस्त्र भंडार के शट्टर पर फायरिंग की और भाग गए। युवक एक लेटर भी फैंककर गए है। जिसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और कहा कि रुपये चाहिए मतलब चाहिए। वारदात के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच शुरू की है। मामले के मुताबिक गांव माजरा में कपड़ों के थोक विक्रेता प्रेम वस्त्र भंडार के बाहर मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और उन्होंने शट्टर की तरफ फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर शोरूम पर मौजूद और आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। युवक फरार होते समय शोरूम में सामने एक पत्र फैंककर गए जिसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

ये लिखा है पत्र में

राम-राम प्रेम जी
मैं सुरेंद्र फतेहाबाद
आपसे एक विनित है कि मुझे 20 लाख रुपये चाहिए मतलब चाहिए। वो आप खुद देखे कि भाइचारा में देने है कि कैसे देने है ये तो ट्रैलर है वरना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है वरना आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो..अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो पर याद रख में मत लेना : आखिरी राम-राम

https://vartahr.com/haryana-firing-o…emand-rs-20-lakh/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *