Haryana
- -एक युवक गाड़ी के ही जिंदा जला, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा
- -साथी की जन्मदिन पार्टी पर मुरथल खाना-खाने आए थे चार दोस्त
Haryana : सोनीपत। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अज्ञात वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक से टकराई गई। इसके बाद स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई और युवक गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के पिता जितेंद्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मुरथल ढाबे पर खाना खाना आए थे
गांव बिनौली निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसका बेटा आदित्य (23) फार्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। वह दोस्त सचिन (23) निवासी सिरसली, प्रिंस (22) निवासी बिनौली बागपत और विशाल के साथ मुरथल ढाबे पर खाना-खाने के लिए आए थे। जब वापस लौट रहे थे। जीटी रोड पर सेक्टर-7 के पास अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दिल्ली-पानीपत लाइन में जाकर ट्रक से टकराकर पलट गई। तीन-चार पलटे खाने के बाद गाड़ी में आग लग गई। हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के अंदर आदित्य नाम का युवक फंस गया। गाड़ी में आग लगने के कारण वह अंदर ही जल गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाया। वहीं हादसे में घायल तीन युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चौथे युवक का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में बुझे तीन घरों के चिराग
प्रिंस बिनौली के थे और हाल ही में फार्मासिस्ट का कोर्स किया था। रविवार को उसका जन्मदिन था। ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक साल का बेटा है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे वाले दिन वह दोस्तों के साथ मुरथल पार्टी मनाने आया था। सिरसली के सचिन की बागपत में हार्डवेयर की दुकान थी और वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।छोटे भाई की मौत पर परिवार का बुरा हाल है। आदित्य कालेज में पढ़ रहा था और उसका बड़ा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। हादसे के वक्त आदित्य गाड़ी में फंस गया और जिंदा जल गया। हादसे में घायल विशाल भी बिनौली का ही रहने वाला है। वह मोबाइल की दुकान चलाता है और स्कार्पियो उसी की थी जिसे वह चला रहा था।चारों दोस्त घर पर बता कर मुरथल पार्टी के लिए आए थे।
जन्मदिन पर पराठे खिलाने लाया था प्रिंस
अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रिंस का तीन जुलाई का जन्मदिन था। वह विशाल की गाड़ी में आदित्य, सचिन के साथ मुरथल ढाबे पर खाना-खाने के लिए आया हुआ था। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी अज्ञात वाहन से टकराने के बाद विपरीत दिशा में जाकर ट्रक से टकराई है। प्रिंस के पास एक दो साल का बेटा है। गांव में एक साथ दो की शव व तीसरे युवक दूसरे गांव है। तीनों के घरों में गम का माहौल है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
हम जांच कर रहे
देर रात सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसे में गाड़ी के अंदर एक युवक जिंदा जल गया। जबकि दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में चौथे युवक का उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपित की पहचान कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-राजू, जांच अधिकारी बहालगढ़ थाना
vartahr.com/haryana-scorpio-…n-sonipat-3-dead/