• Fri. Feb 7th, 2025

Haryana : युवाओं को बनाएंगे हुनरमंद, 6000 को प्रशिक्षण दिलवाया : सीएम नायब सैनी

पंचकूला में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नायब सिंह सैनी।पंचकूला में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana :

  • ‘नल जल मित्र’ के तहत 6000 युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी जा रही नौकरी
  • ‘ड्रोन दीदी ‘, ‘कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा’, और ‘आई.टी. सक्षम युवा योजना’ शुरू की
  • 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले

 

Haryana : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कौशल के माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बना रही हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उनके रोजगार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। ‘नल जल मित्र’ कार्यक्रम के तहत हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति में मदद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने ‘ड्रोन दीदी योजना’, ‘कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना’, और ‘आई.टी. सक्षम युवा योजना’ जैसी योजनाओं की शुरूआत की है। इस योजना से 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डोंकी रुट से युवाओं के विदेश भेजने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस ग़लत प्रक्रिया से बचाएं। उन्होंने बताया कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की मदद के लिए ‘विदेश सहयोग विभाग’ बनाया है।

‘ग्लोबल हरियाणवी’ पोर्टल बनाया

सीएम ने बताया कि जो हरियाणवी दूसरे देशों में बसे हुए हैं और उनके परिवार यहीं पर हैं। ऐसे हरियाणवियों के लिए हमने ‘ग्लोबल हरियाणवी केन्द्र’ नामक एक पोर्टल बनाया है। इस पर वे अपनी समस्याओं को डालकर मदद पा सकते हैं। चाहे वह जमीन-जायदाद से जुड़ी हुई समस्या हो या परिवार में किसी भी प्रकार के झगड़े की अथवा प्रदेश में निवेश करने के लिए उनकी इच्छा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए सरकार ने ‘डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग’ के तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी कर व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का भी काम शुरू किया है।

2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में एनएसक्यूएफ कॉलेजों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं।
उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिए , क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है।

87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का विदेशी भाषा सीखने और उसे संबधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च सरकार वहन करेगी। आज से हॉरट्रान एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे। ये केंद्र NSQF मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल मिल सकेगा। इससे पहले हॉरट्रान के स्किल सेंटर मुख्य रूप से जिला स्तर पर ही खुले हुए थे। अब एडवांस्ड स्किल सेंटर उप-मंडल और ग्रामीण विकास खंडों पर भी खोले जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन जैसी उभरती हुई तकनीकों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

https://vartahr.com/haryana-govt-to-…d-cm-nayab-saini/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *