• Sun. Nov 3rd, 2024

Haryana : थाने में मिल रही डीएपी खाद, घंटों लाइन में लगी रही महिलाएं, किसानों को हो रही भारी परेशानी

खाद के लिए लाइन में लगी महिलाएं।खाद के लिए लाइन में लगी महिलाएं।

Haryana

  • गेहूं की बिजाई के समय अब डीएपी के लिए मारा मारी
  • तोशाम में खाद के लिए आपाधापी, हंगामा हुआ

Haryana : तोशाम। रविवार को डीएपी खाद के लिए जबरदस्त मारामारी रही। खाद के कम बैग पहुंचने तथा किसानों की संख्या ज्यादा होने के चलते सहकारी समिति बैंक के कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर खाद बंटवाई। थाने में भी महिला व पुरुषों की लंबी लाइनें लगी रही। इस दौरान एक आधार कार्ड पर केवल दो ही डीएपी के बैग दिए गए। जानकारी के अनुसार पटौदी को ऑपरेटिव सहकारी समिति बैंक में डीएपी खाद आने की सूचना मिलते ही किसानों ने बैंक के आगे लाइन लगानी शुरू कर दी। किसानों की संख्या ज्यादा हो गई। खाद लेने को लेकर आपाधापी मचने लगी। हालांकि बैंक के बाहर लाइन लगवाई गई, लेकिन ज्यादा भीड़ के चलते बैंक कर्मचारियों ने खाद बांटना बंद कर दिया। इस दौरान हंगामा हुआ तो बैंक कर्मी तोशाम थाने में पहुंच गए। इसके बाद किसान भी वहीं पहुंचे। बैंक कर्मियों ने थाने में किसानों की लाइनें लगवाकर खाद बांटी।

एक आधार कार्ड पर दो बैग मिले

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से किसानों को डीएपी खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा। रबी सीजन की मुख्य नकदी फसल सरसों की बिजाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे में इस समय किसानों को डीएपी खाद की सख्त जरूरत है, परंतु डीएपी नहीं मिलने के कारण किसानों को किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पटौदी को ऑपरेटिव सहकारी समिति बैंक में 15 सौ के खरीद डीपीए खाद के बैग आए थे। खाद की सूचना मिलते ही किसानों ने लंबी लाइन लगा दी। खाद से ज्यादा किसानों की संख्या हो गई। एक किसान को आधार कार्ड पर 2 बैग खाद के मिल रहे थे। किसानों की ज्यादा संख्या देख खाद वितरण करने वाला कर्मी क़रीबन 12 बजे थाने पहुंचा, किसान भी थाने पहुंचे। इसके बाद किसानों ने थाने में लाइन लगाकर खाद ली। किसानों का कहना है कि उन्हें डीएपी खाद लेने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ रही है। सुबह से लाइन में लगे हुए हैं अब भी भरोसा नहीं है कि खाद मिलेगी या नहीं। किसानों ने बताया कि अगर इस वक्त किसानों को डीएपी खाद नहीं मिली तो वे रबी फसलों की बिजाई नहीं कर पाएंगे। अगर बिजाई कर भी दी तो फसलों की पैदावार आधी से भी कम होगी। इसी वजह से फसलों की बिजाई के साथ डीएपी खाद डालना बेहद जरूरी है।

https://vartahr.com/haryana-dap-fert…ng-huge-problems/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *