• Sat. Apr 19th, 2025

Haryana budget : गुरुग्राम में आधुनिक फूल मंडी तथा मनेठी में बनेगा उप-यार्ड

Byadmin

Mar 17, 2025

Haryana budget

  • हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए बनेगा गोदाम
  • सिरसा और भिवानी में बनेंगे एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र
  • प्रदेश के हर ब्लॉक में दूध संग्रह केंद्र तथा हर जिले में विकसित करेंगे “शीतलन केंद्र”
  • पैक्सों की तरफ बकायाजात के समाधान के लिए बनेगी “एकमुश्त निपटान योजना”
  • प्रदेश में 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे
  • यमुनानगर में बनेगा 1 लाख टन की क्षमता का सायलो
  • हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट होगा स्थापित
  • -सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए होगा “जूस प्रसंस्करण संयत्र” स्थापित

Haryana budget : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए एक अत्याधुनिक एवं वातानुकूलित फूलमण्डी की स्थापना  करने तथा गांव मनेठी जिला रेवाड़ी में  एक उप-यॉर्ड बनाए जाने की घोषणा की। हरियाणा विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा बागवानी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा, जिसके लिए इसे 5 एकड़ भूमि तथा विमानों की पार्किंग, मरम्मत व रखरखाव के लिए 4 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ₹2600 करोड़ की लागत से गन्नौर में बनाई जा रही अंतर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। इसके पहले चरण में 400 दुकानों के लिए 5 शेड्स तथा उनके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं आगामी नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। यह आधुनिक मंडी किसानों को सस्ती दरों पर बेहतर मूल्य, उन्नत भंडारण और कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से किसानों का सीधा जुड़ाव होने से कृषि उत्पादों का निर्यात भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम व यमुनानगर में आधुनिक तकनीक का 1 लाख टन की क्षमता का एक सायलो भी बनाया जाएगा। हैफेड भारत सरकार की पीईजी योजना के तहत 30 लाख मीट्रिक टन की नई भण्डारण क्षमता उपलब्ध करवाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी आधुनिक सरसों तेल मिल और जिला कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के तेल की मिल की स्थापना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत सुनिश्चित की जाएगी  उन्होंने यह भी कहा कि सफेद झींगा के उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर लगाये जाने पर दिए जाने वाले अनुदान की 10 किलोवॉट की सीमा को बढ़ाकर 30 किलोवॉट करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने सिरसा और भिवानी में सफेद झींगा व मछली के पालन को बढावा देने के लिए एक-एक एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की है।

दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना

प्रदेश के इतिहास में पहली बार ‘मुख्यमन्त्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70 करोड़ रूपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों को दूध भुगतान के साथ ही दी जाएगी। वर्तमान में हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ प्रतिदिन औसतन 4.75 लाख लीटर दूध की खरीद करता है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसे 15 प्रतिशत बढ़ाकर प्रतिदिन औसतन 5.45 लाख लीटर करने का लक्ष्य रखा गया है।  इसके अलावा प्रदेश के हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र तथा प्रत्येक जिले में एक शीतलन केंद्र विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों की पैक्सों की तरफ बकायाजात की समस्या के समाधान के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021-22 में शुरू की गई हरित-स्टोर नामक योजना के तहत 1250 स्टोर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुल चुके है, जिनमें से 758 दुकानें मुद्रा ऋण से संचालित की जा रही है। हरियाणा में हरित योजना के माध्यम से कुल लगभग 1 हजार करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित हुआ है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वर्ष 2025-26 में अतिरिक्त 750 हरित स्टोर खोले जाएंगे।
इसी प्रकार ,वर्तमान में हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ वीटा दूध के 638 बूथ संचालित करता है। वर्ष 2025-26 में ऐसे 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा तथा सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रो इन्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ संयुक्त रूप से एक जूस प्रसंस्करण संयत्र स्थापित किया जाएगा।

https://vartahr.com/haryana-budget-m…-yard-in-manethi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *