• Thu. Dec 12th, 2024

Hardik-Natasa Divorce : पंड्या और नताशा लेंगे तलाक, सिर्फ चार साल ही निभा पाए रिश्ता

Hardik-Natasa Divorce : पंड्या और नताशाHardik-Natasa Divorce : पंड्या और नताशा

Hardik-Natasa Divorce

  • बेटा अगस्त्य अब किसके पास रहेगा
  • भावुक पोस्ट में कहा, दोनों मिलकर पालेंगे
  • दोनों की चार साल पहले हुई थी शादी
  • 30 जुलाई 2020 में माता-पिता बने

Hardik-Natasa Divorce : पंड्या और नताशा
Hardik-Natasa Divorce : पंड्या और नताशा

Hardik-Natasa Divorce : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी ताशा स्टानकोविच तलाक लेने जा रहे हैं। गुरुवार को यह ऐलान पंड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि दोनों ने तलाक ले लिया है। पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट लिखा, 4 साल साथ रहने के बाद मैं और नताशा अलग होने जा रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि अब वे और नताशा मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। पंड्या ने कहा है कि वो और नताशा दोनों ही मिलकर को-पेरेंट्स बनकर अगस्त्य की देखभाल करेंगे।

intagram post
intagram post

चार साल बाद हो रहे अलग
पंड्या ने लिखा कि वे दोनों 4 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं। पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी। 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने थे। उनके बेटे का नाम अगस्त्य है। नताशा और पंड्या ने इसी साल फरवरी 2024 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। बताया जा रहा है कि नताशा भी पंड्या को छोड़क अपने मायके जा चुकी है।

https://vartahr.com/hardik-natasa-divorce/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *