• Thu. Jan 16th, 2025

GST  : जीएसटी कार्यालय में रिश्वतखोरी, दो महिला अफसर गिरफ्तार

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला अफसर।रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला अफसर।

GST

  • महिला कर्मचारी ले रही थीं घूस
  • लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
  • जीएसटी नंबर के बदले मांगे थे 6 हजार रुपये

GST : उज्जैन। वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ दो महिला अधिकारियों को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिला अधिकारियों ने जीएसटी नंबर देने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। भरतपुरी क्षेत्र स्थित जीएसटी के कार्यालय में पदस्थ दो महिलाकर्मी लोकायुक्त ट्रैप में फंस गई। लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि यहीं पर पदस्थ किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 और इंस्पेक्टर विजया भीलाला द्वारा आवेदक दीप सिंह बुनकर से जीएसटी नंबर देने के नाम पर 6000 रुपए की मांग की थी।

ऐसे पकड़ी गई

फरियादी बुनकर ने इस बात की सूचना लोकायुक्त को दे दी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप प्लान कर दोनों महिला अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शहर के महावीर बाग कॉलोनी निवासी दीप सिंह बुनकर की श्री राधा कांट्रैक्टर नामक फर्म है। बुनकर ने बताया कि उसने उज्जैन बदनावर रोड पर जी आर कंपनी से सीमेंट गिट्टी का काम ले रखा है। कार्य पूरा होने पर जब कंपनी ने जीएसटी नंबर लाने को कहा तो 23 अगस्त को जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था।

https://vartahr.com/gst-bribery-in-gst-office/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *