• Sun. Dec 1st, 2024

Geeta Jayanti : ब्रह्मसरोवर पर नजर आए लोक संस्कृति के रंग

गीता जयंती समारोह में प्रतिभा प्रदर्शन करते कलाकार।गीता जयंती समारोह में प्रतिभा प्रदर्शन करते कलाकार।

Geeta Jayanti

  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में एनजेडसीसी कलाकारों ने संभाली कमान
  • विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों के लोक नृत्यों पर झूम उठे पर्यटक
  • कलाकारों का कहना है कि आज के आधुनिक जमाने में भी उन्होंने अपनी कला को जिंदा रखा

Geeta Jayanti : कुरुक्षेत्र। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के पावन पर्व पर ब्रह्मसरोवर के घाटों पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। इन राज्यों के कलाकार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर 15 दिसंबर तक लोगों को अपने-अपने प्रदेशों की लोक कला के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस महोत्सव पर आने के लिए देश का प्रत्येक कलाकार आतुर रहता है। पर्यटकों को फिर से ब्रह्मसरोवर के तट पर लोक संस्कृति को देखने का अवसर मिला है। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र की तरफ से विभिन्न राज्यों के कलाकार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंच चुके है। यह कलाकार लगातार 15 दिसंबर 2024 तक अपनी लोक संस्कृति की छठा बिखेरने का काम करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर शुक्रवार को विभिन्न राज्यों की कला का संगम उमड़ा और विभिन्न राज्यों की कला के संगम के बीच कलाकार अपने-अपने राज्य की कला का बखूबी बखान किया। कलाकारों का कहना है कि आज के आधुनिक जमाने में भी उन्होंने अपनी कला को जिंदा रखा है, कला के माध्यम से ही आज वह भी जिंदा है और अपनी कला को विदेशों तक पहुंचा रहे है। विदेशों की धरती पर भी उनकी कला ने उनका नाम रोशन किया है। गीता महोत्सव में पहुंचे कलाकारों का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव एक ऐसा जरिया है जहां पर जहां पर वह पहुंचकर अपनी कला का बखूबी मंचन करते है। विभिन्न राज्यों की अलग-अलग कलाकारों ने कहा कि अब वह फिर से गीता महोत्सव में पहुंचकर अपनी कला को आमजन को दिखाने का काम कर रहे है।

नशा करने वालों की खैर नहीं होगी

गीता महोत्सव-2024 में ब्रहमसरोवर पर मदिरा का सेवन करने के आरोप में एक शिल्पकार को नोटिस जारी करने के आदेश कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से दिए जाएंगे। अगर शिल्पकार जांच के बाद दोषी पाया गया तो, शिल्पकार का स्टॉल भी रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं गीता महोत्सव में पहली बार मनचलों और हुड़दंग करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए केडीबी की तरफ से एक निजी एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज सेतिया ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि गीता महोत्सव-2024 में गत दिवस एक स्टॉल पर एक शिल्पकार द्वारा शराब पीने की शिकायत मिली।
https://vartahr.com/geeta-jayanti-co…on-brahmasarovar/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *