Electro-Homeopathy Medicine
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बड़ोली बोले, इस पैथी पर रिसर्च करें डॉक्टर
- जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता मिलेगी
- चेयरमैन डाॅ. खनगवाल बोले, इस पैथी में हर बीमारी का इलाज संंभव
- इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सेसरे मैटी 217वीं जयंती मनाई
- ईएचएमसीएचआर ने अपना 9वां वार्षिक समारोह भी मनाया
रोहतक। हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) और एएएमसी ने रविवार को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. काउंट सेसरे मैटी की 217वीं जयंती मनाई। वहीं ईएचएमसीएचआर ने अपना 9वां वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने किया। इस मौके पर बडोली ने स्वस्थ हरियाणा के निर्माण में वैकल्पिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के समाज सेवा के प्रयासों की सराहना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह पैथी इलाज में काफी कारगर रही है। इस पैथी के डॉक्टर्स और छात्र रिसर्च करें और जन-जागरूकता बढ़ाते हुई इसे जन जन तक पहुंचाएं। ऐसे कार्यक्रम समग्र एवं निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाते हैं और जागरूकता बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता मिलेगी। सबका साथ, सबका विकास की भावना को समावेशी स्वास्थ्य विकास का आधार बताया।
डॉ. मैटी को पुष्पांजलि अर्पित
इस अवसर पर डॉ. काउंट सेसरे मैटी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी की स्थापना के लिए किए गए कार्यों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इसके अलावा हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा का कैलेंडर जारी किया गया और पुस्तक इलेक्ट्रो होम्योपैथी परिचय और सिद्धांत का विमोचन किया गया।
परिषद की उपलब्धियां बताई
कार्यक्रम के दौरान परिषद के नौ वर्षों के सेवा कार्य, उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने जन-स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की संगठित प्रगति, शिक्षा, शोध एवं नैतिक अभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन स्वस्थ हरियाणा के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया गया।
इस पैथी में हर बीमारी का इलाज : चेयरमैन डाॅ. खनगवाल
इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने कहा कि इलाज की इस पैथी यानी इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है। सभी डॉक्टर्स मिलकर इस पैथी को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता दिलवाने का काम करें। इससे सभी डॉक्टर बिना किसी भय के प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस मौके पर ईएचएमसीएचआर के चेयमैन डॉ. विनोद खनगवाल, सचिव डॉ. संदीप सैनी, रजिस्ट्रार वेद पाल सिंह, वॉयस चेयरमैन डॉ.विनोद तोबरिया, इटालिका हर्बल रेमेडीज़ ईएच केडी फार्मा की चेयरपर्सन डॉ. उषा खंगवाल, कैशियर, डॉ.रोहित कटारिया और प्रदेशभर से आए अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे।



