Electro
- इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग
- आयुष डायरेक्टर को भी दस्तावेज सौंपे
- सीएम ने दिया आश्वासन जल्द मिलेगी मान्यता
Electro : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करर इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग की। ईएचएमसी के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने बताया कि उन्हाेंने सीएम के बाद उनके ओएसडी ,वीरेंद्र बड़ खालसा और आयुष विभाग के डायरेक्टर से भी मुलाकात की और उन्हेंं इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दे दी है। इसलिए हरियाणा सरकार भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दे, ताकि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स प्रदेश में बिना किसी डर भय के काम कर सकें। ईएचएमसी की टीम ने जरूरी दस्तावेज भी सीएम, बीरेंद्र बड़ खालसा और आयुष डायरेक्टर को सौंपे। इसके बाद सीएम ने आश्वासन दिया है, कि जल्दी ही आप सबको मान्यता प्रदान की जाएगी।
ईएचएमसी की टीम ने यह मांग पत्र सौंपा….
सीएम ने यह दिया आश्वासन
डॉ खनगवाल ने बताया कि हमें सीएम से आश्वासन मिला है कि हरियाणा सरकार इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जल्द मान्यता देगी। यह हम सभी डॉक्टरों के लिए बड़ी खुशी की बात है। हरियाणा में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर खुलकर अपनी प्रेक्टिस कर सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. संदीप सैनी, लीगल एडवाइजर ईएचएमसीएचआर और डॉ. महिपाल चेयरमैन एएएमसी ऑफ इंंडिया भी मौजूद रहे।
https://vartahr.com/electro-electro-…t-cm-nayab-saini/